- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- प्रयागराज जंक्शन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस हुई बेपटरी, कोई हताहत नहीं, रेलवे ने बैठाई जांच
प्रयागराज जंक्शन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस हुई बेपटरी, कोई हताहत नहीं, रेलवे ने बैठाई जांच
गाजीपुर सिटी से आनंद विहार दिल्ली जा रही सुहेलदेव सुपर फास्ट एक्सप्रेस (22433) मंगलवार रात करीब नौ बजे प्रयागराज जंक्शन से आगे बढ़ते ही पटरी से उतर गई. ट्रेन के इंजन और स्लीपर कोच के चार-चार पहिए पटरी से उतर गए. सूचना मिलते ही मौके पर डीआरएम हिमांशु बडौनी एवं रेलवे के अन्य अधिकारी पहुंचे. पहिए को ट्रैक पर लाने के प्रयास में जुट गए. घटना के बाद दिल्ली हावड़ा रूट की मुख्य लाइन प्रभावित रही. इससे प्रयागराज की ओर आने वाली ट्रेन कुछ स्थानों पर रोक दी गईं. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है.
ट्रेन थोड़ी देर में रवाना होने के लिए तैयार हो गयी- जनसंपर्क अधिकारी
आंध्र प्रदेश में हुए रेल हादसे में हुए थे दर्जनों लोग घायल
बता दें कि रविवार को ही आंध्र प्रदेश में एक बड़ा रेल हादसा हो गया था, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों को मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे. घटना विजयनगरम जिले में रविवार शाम को कंटाकपल्ले और अलमांडा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई थी. यहां शाम करीब 7 बजे दो ट्रेनों की टक्कर हो गई. विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08504) और विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर एक्सप्रेस (08532) की भिडंत में कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे.