Prayagraj Crime News: प्यार में मिला धोखा तो हाथ की नस काटकर रेलवे ट्रैक पर लेट गई लड़की, लोगों ने बचाई जान

प्रयागराज। शहर से करीब 30 किलो मीटर दूर रविवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक लड़की इश्क में धोखा खाने के बाद अपनी ज़िन्दगी को खत्म करने पर अमादा हो गयी। प्रेमी से मिले धोखे के बाद वह डिप्रेशन में आ गई और रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गई। कुछ लोगों ने लड़की को ट्रैक पर पड़ी देखा दे दौड़कर उसे बचाने पहुंच गए।

लोगो ने मौके पर जाकर देखा तो हैरान रह गये। लड़की के हांथ की नस कटी हुयी थी और खून बह रहा था। लोगो ने सूचना पुलिस को दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उस लड़की को बेहोशी के हालत मे स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय अस्पताल भेज दिया। जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। मामला प्रयागराज जिले के हंडिया क्षेत्र का है।

यह भी पढ़े - अभियान के तहत क्षय रोगियों को लिया गोद

जानकारी के मुताबिक, मामला प्रयागराज जिले के हंडिया क्षेत्र का है। हंडिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर रविवार की सुबह एक 18 वर्षीय युवती ने प्यार में खुद को प्रेम में धोखा खाने के बाद ब्लेड से हाथ काट कर रेलवे ट्रैक पर जा पहुंची और लेट गयी। ग्रामीणों ने उसे देखा तो सूचना हंडिया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची हंडिया पुलिस व सैदाबाद चौकी प्रभारी शिवेंद्र सिंह बेहोशी हालत में मिली युवती को उपचार के लिए उपरदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख स्वरूपरानी चिकित्सालय भेज दिया।

करीब 7 घंटे बाद डॉक्टर के उपचार से स्वस्थ होने के बाद वह अपने रिश्तेदार के घर पहुंची। पुलिस के मुताबिक युवती भदोही जिले की रहने वाली है, जो इस समय कोलकाता में रहती थी। कुछ दिन पहले हंडिया थाना क्षेत्र के गांव आयी थी। जहां अपने रिश्तेदार प्रेमी से मिलकर शादी की बात की थी। शनिवार की देर रात तक  शादी का फैसला नही हो पाई। जिसके बाद परेशान युवती रविवार की सुबह ब्लेड से हाथ काट कर आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने युवती के घरवालो को जानकारी देते हुए उसे रिश्तेदार को सौप दिया। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software