प्रयागराज: सीडीओ के औचक निरीक्षण में 10 अफसर व 40 कर्मी मिले नदारद, वेतन काटने का निर्देश

प्रयागराज: विकास भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्य प्रणाली तू डाल-डाल मै पात-पात की तरह है। उनके अंदर किसी का भय नही है। विकास भवन में सीडीओ गौरव कुमार के औचक निरीक्षण से विभाग में हड़कंप मच गया। मौके 10 अधिकारी और 40 कर्मचारी नदारद मिले। जिसके बाद सीडीओ ने अनुपस्थित अधिकारी और कर्मचारी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी कर दिया।

विकास भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों पर मुख्य विकास अधिकारी का चाबुक चलने से मंगलवार को विभाग में हड़कंप मच गया। सीडीओ गौरव कुमार औचक निरीक्षण करने विकास भवन के विभिन्न विभागों में पहुंच गये। जहां 10 अधिकारी और 40 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया गया।

यह भी पढ़े - हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर बलिया के कवियों ने पढ़ी एक से बढ़कर एक रचनाएं

सीडीओ गौरव कुमार के मुताबिक डीपीआरओ डा.बालगोविंद श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी, उद्यान अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता आदि अनुपस्थित रहे। कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, डीपीआरओ कार्यालय, सांख्यिकी कार्यालय के ज्यादातर कर्मचारी नदारद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software