शिक्षकों के व्हाट्सअप ग्रुप में हो रही 7वीं की छात्रा की चर्चा, जानिए वजह

यूपी। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में मेधा की कमी नहीं है। प्रयागराज के विकासखंड बहरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरुई में कक्षा सात की छात्रा आकांक्षा पटेल को ही लें। इस मेधावी छात्रा को दुनियाभर के 150 देशों और उनकी राजधानी के नाम याद हैं। देशों की राजधानी के नाम सुनाने का आकांक्षा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शिक्षकों के ग्रुप में भी छात्रा की सराहना हो रही है।

आकांक्षा के पिता राम चन्द्र पटेल व्यवसायी हैं और मां विमला देवी गृहणी। स्कूल की सहायक अध्यापक दुर्गावती मिश्रा के अनुसार आकांक्षा बहुत ही जुझारू छात्रा है, हर दिन कुछ अच्छा करने की सोचती है। उन्होंने देशों और राजधानी के नाम याद करने के लिए प्रेरित किया तो सभी बच्चों में होड़ लग गयी। सभी बच्चे प्रार्थना स्थल पर देशों और राजधानी के नाम सुनाते तो दुर्गावती पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन करतीं। धीरे-धीरे आकांक्षा ने 150 देशों और राजधानी के नाम याद कर लिया।

यह भी पढ़े - कांग्रेस नेता अजीमुश्शान गिरफ्तार, मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर केस दर्ज 

वह पढ़-लिखकर में पीसीएस अफसर बनना चाहती है। शिक्षिका दुर्गावती के अनुसार आकांक्षा नियमित स्कूल आती है और कभी बीमार भी पड़ जाए तो दवा खाकर स्कूल पहुंच जाती है। पढ़ाई-लिखाई के साथ स्कूल के काम जैसे अटेंडेंस लेना, रजिस्टर का रखरखाव और उसमें इंट्री भरना, बच्चों में खेलकूद का सामान बांटना में मदद करती है। वर्तमान में स्कूल में 123 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं जिनमें से 75-80 प्रतिशत उपस्थिति रहती है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software