- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- शिक्षकों के व्हाट्सअप ग्रुप में हो रही 7वीं की छात्रा की चर्चा, जानिए वजह
शिक्षकों के व्हाट्सअप ग्रुप में हो रही 7वीं की छात्रा की चर्चा, जानिए वजह
यूपी। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में मेधा की कमी नहीं है। प्रयागराज के विकासखंड बहरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरुई में कक्षा सात की छात्रा आकांक्षा पटेल को ही लें। इस मेधावी छात्रा को दुनियाभर के 150 देशों और उनकी राजधानी के नाम याद हैं। देशों की राजधानी के नाम सुनाने का आकांक्षा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शिक्षकों के ग्रुप में भी छात्रा की सराहना हो रही है।
वह पढ़-लिखकर में पीसीएस अफसर बनना चाहती है। शिक्षिका दुर्गावती के अनुसार आकांक्षा नियमित स्कूल आती है और कभी बीमार भी पड़ जाए तो दवा खाकर स्कूल पहुंच जाती है। पढ़ाई-लिखाई के साथ स्कूल के काम जैसे अटेंडेंस लेना, रजिस्टर का रखरखाव और उसमें इंट्री भरना, बच्चों में खेलकूद का सामान बांटना में मदद करती है। वर्तमान में स्कूल में 123 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं जिनमें से 75-80 प्रतिशत उपस्थिति रहती है।