- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रतापगढ़
- खेत का मेड़ कटने के विवाद में रिटायर्ड रेलकर्मी की हत्या, पुत्र गंभीर, कोहराम
खेत का मेड़ कटने के विवाद में रिटायर्ड रेलकर्मी की हत्या, पुत्र गंभीर, कोहराम
कोहड़ौर, प्रतापगढ़। जोताई करने गए ट्रैक्टर से खेत की मेड़ कट जाने के विवाद में रिटायर्ड रेलकर्मी और उसके बेटे पर सब्बल से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल दोनों को मेडिकल कालेज के राजा प्रताप बहादुर अस्पताल से प्रयागराज रेफर किया गया। वहां रात में वृद्ध की मौत हो गई जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कोहंडौर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित अंसारी गली के रहने वाले रामप्यारे सरोज रिटायर्ड रेलकर्मी थे। उनका पड़ोसी सुनील सरोज से जमीनी विवाद चल रहा है। गुरुवार शाम सुनील सरोज राम प्यारे के बोये हुए खेत से ट्रैक्टर ले जा रहा था। इस दौरान खेत की मेड़ कट ग8।राम प्यारे व उसके बेटे मोनू से इस बात को लेकर विवाद हो गया।
आरोप है कि सुनील सरोज ने अपने भाई अरुण, सुजीत, मां गुड़िया देवी के साथ राम प्यारे सरोज (65 वर्ष) व उसके बेटे मोनू (27 वर्ष) को लाठी, डंडा,सब्बल से पीटकर मरणासन्न कर दिया। सूचना पर एसआई कमलेश पांडेय मयफोर्स पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कोहड़ौर भेजा। वहां से दोनों को मेडिकल कालेज के राजा प्रताप बहादुर अस्प्ताल भेजा गया। वहां से एसआरएन अस्प्ताल प्रयागराज भेज दिया गया।
देर रात इलाज के दौरान प्रयागराज में राम प्यारे की मौत हो गई। मृतक के बेटे मोनू का प्रयागराज में इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपित घर छोड़कर फरार हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से गांव में पुलिस बल की तैनाती है।