प्रतापगढ़: अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर मोना ने सशक्तीकरण में लोक कला के लिए सौंपा सम्मान

लालगंज प्रतापगढ़। उन्तीसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव में अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर सशक्तीकरण की भी मजबूत गंूज दिखी। सशक्तीकरण के क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मानों से नवाजी जा चुकी क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने मंच से महिला कलाकारों को विशेष सम्मान प्रदान किया।

विधायक मोना ने राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के साथ महोत्सव की प्रातःकाल सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भजन तथा भाव नृत्य को लेकर मौजूद महिला कलाकारों को माल्यार्पण कर अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया। विधायक आराधना मिश्रा ने इन कलाकारों को स्वयं की ओर से प्रशस्ति पत्र भी सौंपा। उन्होने कहा कि देश का मान बढ़ाने में आज बहन-बेटियां सीमा की रक्षा से लेकर कला संस्कृति तथा शिक्षा व प्रशासन एवं राजनीति के साथ समाज सेवा में भी सशक्त भूमिका का निर्वहन कर रही है। सम्मान कार्यक्रम के समय लालगंज एसडीएम प्रवीण द्विवेदी भी मौजूद रहे। वहीं अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक के हाथों सम्मानित होकर कलाकारों को स्वयं में गौरवान्वित होते हुए देखा गया।

यह भी पढ़े - मुरादाबाद : कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म, 4 युवकों पर रिपोर्ट दर्ज 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software