प्रतापगढ़ : व्यवसायी के बेटे को फोन कर बुलाया घर, गला कसकर मार डाला

जेठवारा/ प्रतापगढ़: किराना व्यवसायी के बेटे को फोन कर आरोपियों ने घर बुलाया। इसके बाद गला घोंटकर मारा डाला। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम और इलाके में खलबली मच गई। बवाल की आशंका में भारी पुलिस बल,पीएसी बुलाई गई। पैनल गठित कर वीडियो कैमरे की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराया। मामले में आठ नामजद समेत 10 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

जेठवारा थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव निवासी पारस नाथ जायसवाल का का बेटा दिलीप जायसवाल (28 वर्ष) घर से एक किलोमीटर स्थित रामगंज बाजार में पिता के साथ किराने की दुकान चलाता था। दिलीप ने एक कार भी खरीदी थी, जिसे वह भाड़े पर चलाता था। सोमवार को प्रदीप दुकान बंद करके रात करीब 7:30 बजे अपने घर आया। दिलीप के भाई प्रदीप जायसवाल ने बताया कि दिलीप जैसे ही खाना खा चुका, उसके मोबाइल पर किसी ने फोन किया। फोन पर बात करते हुए वह कपड़ा पहनकर घर से निकला, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटा। 

यह भी पढ़े - समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव गुप्ता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सौंपा तीस करोड़ का चैक

25 - 2023-11-21T204232.244

रात करीब पौने 11 बजे प्रदीप जायसवाल के मोबाइल पर रामगंज बाजार निवासी आसिफ ने फोन किया। उसने बताया कि तुम्हारा भाई दिलीप जायसवाल एक युवती के साथ एक कमरे में पाया गया है, जल्दी आओ नहीं तो उसे लोग मारेंगे। घबराए प्रदीप जायसवाल रामगंज बाजार पहुंचे। वहां दिलीप का शव आसिफ के घर के अंदर पंखे के चुल्ले के सहारे दुपट्टे पर लटक रहा था। यह देख अवाक रह गया। सूचना पर कुछ देर बाद पुलिस पहुंची। एसपी सतपाल अंतिल, सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता व जेठवारा पुलिस ने जांच की। रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दो चिकित्सकों के पैनल से वीडियो कैमरे की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया गया। बवाल की आशंका पर जेठवारा के अलावा मानधाता, बाघराय थाने की पुलिस,पीएसी तैनात रही।

मामले में प्रदीप जायसवाल ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि आसिफ की चचेरी बहन नाजिया बानो ने ही भाई को घर बुलाया था। वहां बुलाकर दिलीप की हत्या कर दी गई। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बहन की शादी हो चुकी है। बड़ा भाई राजीव जायसवाल सपरिवार मुंबई में रहता है। दूसरे भाई प्रदीप जायसवाल,भाभी आरती जायसवाल,पिता पारसनाथ जायसवाल रो -रो कर बेहाल रहे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नाजिया बानो, उसके पिता मोहम्मद सईद, चचेरे भाई मोहम्मद आसिफ व उसके पिता शौकत अली, मोहम्मद मोईन व उसके पिता नईम के साथ ही सईद व शौकत की पत्नी समेत आठ नामजद दो अज्ञात के खिलाफ घर बुलाकर हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

26 - 2023-11-21T204423.183

खुलासे के लिए लगाई गईं टीम 
परिजनों ने घर बुलाकर युवक को मारने का आरोप लगाया है। केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में तकनीकी ढंग से हर पहलू की जांच की जा रही है। खुलासे के लिए सर्विलांस और स्वाट टीम को भी लगाया गया है।
सतपाल अंतिल,एसपी प्रतापगढ़

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software