- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रतापगढ़
- प्रतापगढ़ के ऐतिहासिक भरत मिलाप पर दुल्हन की तरह सजा भरत चौक
प्रतापगढ़ के ऐतिहासिक भरत मिलाप पर दुल्हन की तरह सजा भरत चौक
प्रतापगढ़। नगर में स्थित यह भरत चौक है जो रंग बिरंगी विशेष ट्यूबलाइट और टिमटिमाते हुए बल्बों से सुसज्जित होकर भरत मिलाप देखने आए हुए लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यह वही स्थान है जहां भोर में श्री राम और भरत का मिलन होगा। चारों भाई एक दूसरे के गले मिलेंगे जो मनोहारी दृश्य होगा और रोमांचित करने वाला भी होगा।
इस भरत मिलाप मेले को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए पूरा प्रशासन खासकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है । पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने सभी पुलिस कर्मियों की बैठक कर निष्ठा पूर्ण ढंग से ड्यूटी करने का दिशा निर्देश दिया। चार जिलों से भी पुलिस बल आया है। एसपी डॉ0 कुमार के अनुसार पूरे शहर को 7 जोन में बांटा गया है और प्रत्येक जोन में एक सीओ और एसडीएम की तैनाती है। हर प्वाइंट पर इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मी तैनात है। ड्रोन कैमरे से भी सतर्क निगरानी रखी जा रही है साथ ही एंटी रोमियो भी सादे ड्रेस में घूम रही है ताकि भरत मिलाप सकुशल संपन्न हो सके और किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत डीएम प्रतापगढ़ संजीव रंजन एवं एसपी डॉ0अनिल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से भरत चौक के पास पैदल गश्त किया गया।