- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- पीलीभीत
- दीदी के देवर के साथ इश्क लड़ा बैठी युवती, करवाचौथ पर हुआ बवाल
दीदी के देवर के साथ इश्क लड़ा बैठी युवती, करवाचौथ पर हुआ बवाल
पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत में एक युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया। युवती अपनी बहन के देवर से इश्क करती थी। इसकी जानकारी जब घर वालों को हुई तो पहले तो उन्होंने इस रिश्ते पर नाराजगी जताई, लेकिन बाद में हामी भर दी। प्रेमी और प्रेमिका के बीच बातचीत जारी थी, लेकिन कुछ दिन बाद दोनों में मनमुटाव पैदा हो गया। प्रेमिका अपनी बहन यानि प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेमी की बेवफाई से क्षुब्ध होकर उसने करवाचौथ के दिन ही जहर खा लिया। प्रेमिका की हालत बिगड़ता देखकर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बिलसंडा के गांव की रहने वाली युवती का अपनी बड़ी बहन के देवर से पिछले चार साल से प्रेमप्रसंग चल रहा है।,
प्रभारी एसओ बिलसंडा सुभाष चन्द्र यादव ने बताया कि युवती को तुरंत उपचार के लिये सीएचसी भिजबाया गया। वहां से रेफर कर दिया गया। कोई तहरीर नहीं मिली है। जहर खुद खाया या खिलाया गया यह जांच का विषय है।