पीलीभीत: मुख्यमंत्री तक पहुंचा विवाद..राज्यमंत्री बोले- दोषी अफसरों पर होगी कार्रवाई, एडीएम बोले- वहां कोई मंदिर नहीं सिर्फ चबूतरा 

पीलीभीत। टनकपुर हाईवे पर अयोध्यापुरम कॉलोनी मोड़ पर स्थित मंदिर में कराए जा रहे निर्माण को एसडीएम द्वारा जेसीबी से ध्वस्त कराए जाने के बाद शुक्रवार को दिन भर चले हंगामे के बाद देरशाम किसी तरह जाम खुल सका था। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। राज्यमंत्री ने इस पूरे प्रकरण को मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव तक पहुंचाया है। दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई कराने की बात कही है। 

बता दें दिन भर चले हंगामे के बाद प्रशासिनक अधिकारियों का तर्क है कि सरकारी जमीन पर मंदिर निर्माण करने की तैयारी चल रही थी। एडीएम वित्त एवं राज्सव राम सिंह गौतम का कहना था कि सरकारी जमीन पर बिना अनुमति मंदिर का निर्माण कराने का प्रयास हो रहा था। वहां पर अभी कोई भी मंदिर नहीं है। वहां सिर्फ चबूतरा बना हुआ है।  जिसे मंदिर बताया जा रहा था। बेवजह जाम लगाकर हाईवे पर आवागमन बाधित किया गया। रोकने पर धमकाया भी जाता रहा। कर्मियों से अभद्रता की गई।  पुलिस अधिकारियों को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उधर, राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने प्रकरण को गंभीरता से लिया है।

यह भी पढ़े - बलिया शहर की वारदात : स्कूल जा रही 9वीं की छात्रा का अपहरण कर छेड़खानी

उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले से मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव को अवगत करा दिया गया है। घटनास्थल के कई वीडियो भी मुहैया कराए गए हैं, कि किस तरह से कार्यकर्ताओं से अभद्रता की गई और लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई गई है। किसी के मानने ना मानने से मंदिर साबित नहीं होता। ये लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है। दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। कार्यकर्ताओं के सम्मान से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software