पीलीभीत: लेबर इकट्ठा करने निकले ठेकेदार के पैर में मारी गोली, पुलिस को संदेह...जानिए मामला

DEMO IMAGE

पीलीभीत/ बीसलपुर: कानपुर लेबर भेजने के लिए घर से निकले ठेकेदार पर तीन अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। मारपीट करने के बाद तमंचे से पैर में गोली मार दी गई। घायल को सीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। 

घटना बुधवार रात की है। बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर के निवासी 30 वर्षीय पप्पू पुत्र नन्हे बक्श लेबर ठेकेदार है। बुधवार रात को लेबर कानपुर भेजने थी। इसके लिए लेबर इकट्ठा करने के लिए बाइक से देर शाम निकले थे। इस बीच उन्हे गजरौला रोड पर चौसरा मोड पर तीन लोगों ने पीटने के बाद पैर में गोली मार दी।

यह भी पढ़े - Unnao News: हत्या में दोषी पति व सास को मिला आजीवन कारावास

घायल ने फोन कर अपने साले फईम को काल कर बताया कि उन्हे तीन लोगों ने पीटने काले बाद गोली मार दी है। इस पर लोग मौके पर पहुंचे तो वह घायल पड़े मिले। आनन फानन में बीसलपुर के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। प्रार्थमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

घटना की वजह और आरोपियों के बारे में भी घायल वा परिजन कुछ नहीं बता सके। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई गई। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि पीड़ित के गोली लगी है, लेकिन मामला संदिग्ध है। इसके खिलाफ भी लेबर के नाम पर पैसा लेने की शिकायत हैं। अभी वह कुछ भी ठीक से घटना के बारे में बता नहीं पा रहा है। पड़ताल की जा रही है। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software