- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- नोएडा
- शादी से पहले मंगेतर का 'सच' देख दुल्हन ने किया विवाह से इनकार
शादी से पहले मंगेतर का 'सच' देख दुल्हन ने किया विवाह से इनकार
ग्रेटर नोएडा : रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शादी तय होने के बाद मंगेतर शराब पीकर अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने उसके घर पहुंच गया। युवती ने जब मंगेतर को शराब के नशे में देखा तो वह नाराज हो गई और तत्काल शादी से इनकार कर दिया। परिजन ने भी समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती ने शादी करने से साफ मना कर दिया। हालांकि मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन दोनों पक्षों में समझाैता हो गया है। उधर,परिजन ने युवती की शादी उसी तारीख को तय कर दी है।
मगर युवती ने उक्त युवक से शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ और मामला कोतवाली तक पहुंचा। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से लोग बैठे और पंचायत के बीच मामला सुझ सका। हालांकि युवती के परिजन ने आनन-फानन एक और युवक की तलाश करते हुए रिश्ता तय कर दिया और पहले जिस तिथि को शादी तय थी। अब उसी तारीख की शादी युवती की हो रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की शिकायत थाने तक आई थी, लेकिन कार्रवाई करने से पहले ही दोनों पक्षों में समझौता हो गया।