शादी से पहले मंगेतर का 'सच' देख दुल्हन ने किया विवाह से इनकार

ग्रेटर नोएडा : रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शादी तय होने के बाद मंगेतर शराब पीकर अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने उसके घर पहुंच गया। युवती ने जब मंगेतर को शराब के नशे में देखा तो वह नाराज हो गई और तत्काल शादी से इनकार कर दिया। परिजन ने भी समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती ने शादी करने से साफ मना कर दिया। हालांकि मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन दोनों पक्षों में समझाैता हो गया है। उधर,परिजन ने युवती की शादी उसी तारीख को तय कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुलंदशहर के एक गांव निवासी युवक का अपनी पत्नी से तलाक हो गया था और गौतमबुद्धनगर के रबूपुरा क्षेत्र गांव निवासी एक युवती का भी अपने पति से तलाक हो गया था। दोनों के परिजन को एक व्यक्ति ने मिलवाया था तो तलाकशुदा युवक-युवती का रिश्ता तय कराया था। दोनों के परिजन ने 6 दिसंबर को शादी तय कर ली और गोद भराई आदि की भी रस्में अदायगी की गई। मगर पिछले सप्ताह दुल्हन को देखने के लिए मंगेतर शराब के नशे में उसके गांव स्थित घर जा पहुंचा। होने वाली दुल्हन ने जब अपने मंगेतर को शराब के नशे में झूमते देखा तो वह गुस्से से तमतमा गई। युवती ने मंगेतर को तत्काल गांव से चले जाने की धमकी दी तो वह चला गया।

यह भी पढ़े - बलिया : अनशनकारियों से 'खुशी' के लिए रेलवे अफसर ने मांगा वक्त, सार्थक पहल पर झूमे लोग

मगर युवती ने उक्त युवक से शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ और मामला कोतवाली तक पहुंचा। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से लोग बैठे और पंचायत के बीच मामला सुझ सका। हालांकि युवती के परिजन ने आनन-फानन एक और युवक की तलाश करते हुए रिश्ता तय कर दिया और पहले जिस तिथि को शादी तय थी। अब उसी तारीख की शादी युवती की हो रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की शिकायत थाने तक आई थी, लेकिन कार्रवाई करने से पहले ही दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software