- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुजफ्फरनगर
- मुजफ्फरनगर में स्पा सेंटर पर मारा पुलिस ने छापा, आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां
मुजफ्फरनगर में स्पा सेंटर पर मारा पुलिस ने छापा, आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में भोपा रोड स्थित ग्रैंड प्लाजा मॉल में चल रहे स्पा सेंटर पर सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और सीओ नई मंडी हेमंत कुमार के नेतृत्व में में नई मंडी पुलिस ने छापेमारी की है। स्पा सेंटर पर दर्जनों युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले हैं। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सभी को हिरासत में लेकर थाने भेजा है।
मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और सीओ मंडी हेमंत हेमंत कुमार ने नई मंडी पुलिस को साथ लेकर इलाके के भोपा रोड पर स्थित ग्रैंड प्लाजा मॉल के भीतर संचालित किये जा रहे स्पा सेंटर पर छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया है। स्पा सेंटर पर छापा पडते ही समूचे ग्रैंड प्लाजा के भीतर भगदड़ सी मच गई। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए स्पा सेंटर के भीतर कमरों में आपत्तिजनक हालत में कई लड़के लड़कियों को पकड़ा है। पुलिस ने दबोचे गए दो लड़कों के साथ पांच लड़कियों को वहां से अपने कब्जे में लिया और सभी को थाने में भिजवा दिया है।
भोपा रोड ग्रैंड प्लाजा माॅल के भीतर संचालित स्पा सेंटर में की गई छापामार कार्यवाही के माध्यम से पुलिस ने शहर और जनपद में संचालित किया जा रहे इस स्पा सेंटर संचालकों को संदेश दिया है कि स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे गलत काम को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शहर के नामचीन स्पा सेंटर में पुलिस द्वारा की गई इस छापामार कार्यवाही से शहर और जनपद के अन्य स्थानों पर संचालित किये जा रहे स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।