- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुजफ्फरनगर
- छात्रा की पिटाई का मामला : प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, चार शिक्षिकाओं को नोटिस, शिक्षामित्र की नौ...
छात्रा की पिटाई का मामला : प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, चार शिक्षिकाओं को नोटिस, शिक्षामित्र की नौकरी पर खतरा
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में नंगला पिथौरा गांव के कंपोजिट विद्यालय में छात्रा को पीटने के मामले में बीएसए शुभम शुक्ला ने स्कूल पहुंचकर जांच की। स्कूल की जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन नहीं करने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। वहीं, चार शिक्षिकाओं को कारण बताओ तथा शिक्षामित्र को सेवा समाप्ति की नोटिस जारी किया गया है।
आरोपी शिक्षा मित्र उमा देवी को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। बीएसए ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय नंगला पिथौरा में तैनात सहायक अध्यापिका पूजा, संगीता, अनु और शिक्षामित्र गीता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इन आरोपों पर किया गया निलंबित
इंचार्ज अध्यापक गौरव कुमार को विद्यालय प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में रुचि ना लेना। विद्यालय शिक्षण कार्य अत्यंत न्यून श्रेणी का होना। विद्यालय के स्टाफ के साथ सामंजस्य ना बनाकर रखना। गुटबाजी बनाए जाना। विद्यालय के रख-रखाव और अन्य गतिविधियिों के प्रति लापरवाही बरतना। विद्यालय की भौतिक स्थिति और शैक्षिक कार्य के प्रति उदासीनता बरतना है। इसके अलावा छात्रा की पिटाई की जानकारी तुरंत उच्चाधिकारियों को ना देने पर निलंबित किया गया।
पीड़ित छात्रा ने बताई आपबीती
पीड़ित छात्रा ने कहा कि शिक्षिका ने उसके बाल पकड़कर पहले उसे थप्पड़ मारा। इसके बाद उसका सिर पकड़कर बेंच में मारा। आरोप है कि शिक्षिका ने छात्रा की मम्मी को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
आरोपी शिक्षामित्र बोली, रची गई साजिश
आरोपी शिक्षामित्र उमा देवी का कहना है कि विद्यालय में राजनीति होती है। कुछ अध्यापिकाओं ने यह सब साजिश के तहत किया है। बच्चों को बरगलाकर उनसे गाली दिलवाई जाती है। जब किसी बच्चें को काम करने को कहा जाता है तो वह टीचर को गाली दी जाती है।