मुरादाबाद : किशोरी ने फंदा लगाकर की जान देने की कोशिश, बहन से विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम

मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र निवासी किशोरी ने गुरुवार दोपहर फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। परिजनों ने उसे उपचार के लिए तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में कांशीराम नगर निवासी 12 वर्षीय किशोरी ने बहन से मामूली लड़ाई के बाद फंदा लगा दिया। इसी बीच परिजनों की निगाह उस पर पड़ गई। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

यह भी पढ़े - पुलिस अधीक्षक द्वारा खेल प्रतियोगिताओं के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी संजय कुमार पंचाल ने बताया कि मामले में अभी परिवार की और से कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software