मुरादाबाद: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, मां की मौत, बेटा गंभीर

मुरादाबाद/पाकबड़ा: तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई और बेटा व भाई घायल हो गये। राहगीरों ने ट्रक के चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।

संभल जिले के गांव नरेटा निवासी अमीर जहां (37) पत्नी फारूक अपने भाई मुमसाद हुसैन पुत्र हुसैन बख्श निवासी घंसूरपुर थाना एचौड़ा कम्बोह के साथ बेटे शाहरुख को दवा दिलाने के लिए बाइक द्वारा नरेटा से मुरादाबाद जा रही थी। जैसे ही वह हाईवे पर लोदीपुर राजपूत गांव के सामने पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। 

यह भी पढ़े - बलिया : जयप्रभा सेतु पर लावारिश मिली उसकी बाइक, भाई ने जताई हत्या की आशंका

टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर जा गिरे। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बेटा शाहरुख़ गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने बच्चे एवं युवक को सड़क से उठाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software