मुरादाबाद: पुलिस ने रात में अभियान चलाकर परखी होटल, एटीएम व बैंक की सुरक्षा

मुरादाबाद: पुलिस ने सोमवार की रात जिले भर में अभियान चलाकर होटल, बैंक, एटीएम आदि की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। बैंक परिसर व एटीएम के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ भी की। हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया। वहीं होटल में भी जाकर पुलिसकर्मियों में वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की और उनके आधार व अन्य प्रपत्र भी देखें।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की रेल चौकी इंचार्ज बिजेंद्र राठी ने बताया कि उनके क्षेत्र में चार होटल, दो जनसेवा केंद्र, 13 बैंक और 15 एटीएम हैं। रात में उन्होंने एकता द्वार के आसपास स्थित होटल में जाकर सीसीटीवी कैमरे के संचालन की व्यवस्था देखी। जिन जनसेवा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगे नहीं मिले, उनके संचालक को तुरंत कैमरा लगाने के निर्देश दिए। बैंक शाखाओं के कैमरे संचालित मिले लेकिन, एटीएम बूथ पर कैमरे उसके अंदर लगे पाए गए। जबकि बूथ के बाहर की तरफ उनका कोई फोकस नहीं था।

यह भी पढ़े - बलिया में दो देवरों ने भाभी को दी दर्दनाक मौत, सामने आई ये वजह

 शाखा प्रबंधकों से कहा गया है कि एटीएम बूथ के बाहर सड़क पर होने वाली गतिविधियां भी कैमरे में रिकॉर्ड हों, इसलिए एटीएम बूथ के दोनों तरफ कैमरे लगाने जरूरी हैं। रामगंगा विहार पुलिस चौकी इंचार्ज राजविंद्र कौर ने टीम संग होटलों में मिले लाेगों की पहचान की और रिसेप्शन काउंटर पर ग्राहकों के विवरण संबंधी रजिस्टर को देखा। राम गंगा विहार चौकी क्षेत्र में पांच बैंक शाखाएं और छह एटीएम हैं। दरोगा राजविंद्र कौर ने बताया कि बैंक शाखा परिसर में कोई संदिग्ध नहीं मिला है। 

एटीएम बूथ पर लगे कैमरे केवल उसके अंदर आने वाले ग्राहक की गतिविधियों को कवर करते हैं, इसलिए शाखा प्रबंधक से अनुराेध किया गया है कि वह एटीएम बूथ के बाहर की गतिविधि को भी कवर करने के लिए कैमरे लगाएं। कटघर थाना क्षेत्र में काशीपुर तिराहा पुलिस चौकी इंचार्ज ओम शुक्ल ने बताया कि उनके क्षेत्र में तीन होटल, पांच जनसेवा केंद्र, दो बैंक और रामपुर दोराहा पर एक एटीएम बूथ हैं। इन सभी में उन्होंने पुलिस टीम संग सोमवार रात में सुरक्षा की जांच की है। रिसेप्शन काउंटर पर मौजूद आइडी से मिलान भी किया गया। होटल संचालक को निर्देश दिए कि बिना आइडी के होटल में ग्राहक को नहीं ठहराएंगे।

सेवा केंद्र संचालकों को कम से कम लेनदेन की सलाह
काशीपुर तिराहा पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि ताजपुर माफी रोड पर स्थित जनसेवा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। संचालक को तुरंत कैमरे लगाने को चेताया है। गांव दुआ में जनसेवा केंद्र की सुरक्षा परखी। बताया, सभी जनसेवा केंद्र संचालकों से पूछताछ की गई है कि उनके यहां वॉचमैन है या नहीं, पैसे रखने व ले जाने का तरीका क्या है। संचालकों से चौकी इंचार्ज ने कहा, अपराधी केंद्र पर धनराशि का अंदाजा लगाने के लिए 50,000 या इससे भी अधिक धनराशि का लेनदेन करा सकता है, इसलिए कम से कम धनराशि का लेनदेन करें। अधिक लेनदेन वाले को बैंक शाखा में जाने की सलाह दें।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software