मुरादाबाद : मैकेनिकल इंजीनियरिंग की छात्रा ने प्रेम-प्रसंग में गवांई जान, माता-पिता को किया निराश

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (टीएमयू) में शुक्रवार दोपहर बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की छात्रा करुणा कुमारी की खुदकुशी के बाद दूसरे दिन शनिवार को भी अन्य छात्र-छात्राओं में निराशा देखने को मिली। हालांकि पूर्व की तरह कक्षाएं लगीं और परीक्षा भी हुई। उधर, मृतक छात्रा करुणा की रूम पार्टनर को भी रात भर नींद नहीं आई। करुणा की रूम पार्टनर काफी निराश दिखीं। वह रो रही थीं।

पता चला है कि रूम पार्टनर अपने साथी छात्राओं से कह रही थीं कि उन लोगों को भी करुणा को बहुत समझाया था। उसका फ्रेंड उसे बच्चियों जैसी हरकत करने की बात और अन्य  बातें कहकर चिढ़ाता था। इससे करुणा परेशान और रोती रहती थी। दूसरी तरफ घटना के दूसरे दिन मृतक छात्रा के ताऊ अशोक कुमार के बेटा सूरज और दिल्ली से बुआ ममता और इनका बेटा अमित मुरादाबाद आ गए हैं। दोपहर 3.30 बजे तक मृतक छात्रा के माता-पिता मुरादाबाद नहीं पहुंचे थे।

यह भी पढ़े - मम्मी को कभी तकलीफ न होने देना... आत्महत्या से पहले युवक ने गर्लफ्रेंड के लिए भी छोड़ा मैसेज

परिजनों व दो अन्य गवाहों के हस्ताक्षर से दरोगा कुलदीप तोमर ने छात्रा के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। परिजन ने बताया कि छात्रा करुणा की पढ़ाई-लिखाई से लेकर अन्य खर्चों को लेकर उसके माता-पिता ने कभी कोई सवाल-जवाब नहीं किया। करुणा की हर इच्छा पूरी कर उसके पढ़ा रहे थे। बेटी पढ़-लिखकर अच्छा मुकाम हासिल करे, इसके लिए उसके माता-पिता ने उसे मुधबनी (बिहार) से यूपी में मुरादाबाद के विश्वविद्यालय में भेजा था। अभी मैकेनिकल इंजीनियरिंग में उसका पहला साल था। इन सब बातों और छात्रा की खुदकुशी को लेकर परिजन चिंतित दिखे। उसने प्रेम-प्रसंग में पड़कर न सिर्फ जान गवां दी, बल्कि माता-पिता को निराश कर उन्हें किस्मत को कोसने को विवश कर दिया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software