मुरादाबाद : तीन मंजिला घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख, फंसे 12 लोगों को बचाया सुरक्षित

लोहागढ़ में प्रकाश रस्तोगी के घर लगी आग बुझाते अग्निशमन दल के जवान और घर में रखा सामान जलकर राख

मुरादाबाद: लोहागढ़ में जैन मंदिर के पास के निवासी प्रकाश रस्तोगी के घर आग लग लग गई। तीन मंजिला मकान में शुक्रवार रात के तीन बजे घर के ऊपरी दो मंजिल के भवन में आग लग गई थी। अग्निशमन दल को आग बुझाने में तीन घंटे का समय लग गया। सुबह छह बजे आग बुझ पाई। आग बुझाने में पांच अग्निशमन वाहन (टेंडर) लगे थे। आग कैसे लगी, इस संबंध में अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।

बताया कि मकान में 12 लोग फंसे थे, इन्हें सुरक्षित निकालकर बचाया भी गया है। आग लगने का मंजर इतना भयावह था कि मकान में फंसे लोग बचाव के लिए चिल्ला रहे थे। पूरे भवन में धुआं भर था। सकरी गली वाले मकान के आसपास के घरों के प्रभावित होने की सभावना हो गई थी। लोग अपने घरों से बाहर सड़क पर आ गए थे। जिस घर में आग लगी थी, वह काफी पुराना था। छत में लकड़ी की बल्लियाें के सहारे थी, ये बल्लियां भी जलकर राख हो गई थीं। आग लगने से गृह स्वामी को लाखों रुपये की कीमत का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़े - छात्रा के पिता ने शिक्षिका को पीटा, वजह हैरान करने वाला

छज्जों से गिर रहा था आग का लावा, मुश्किल था खुद का बचाव
अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया कि घटनास्थल काफी सकरी गली में था। रास्ते के दोनों साइड के मकान के छज्जे पास में जुड़े थे। मौके पर पहुंचने का रास्ता ऐसा था कि बाइक तक मुड़ नहीं सकती थी। ऐसे में घटनास्थल से 300 मीटर दूर अग्निशमन वाहन खड़े कर 400 मीटर तक पाइप बिछानी पड़ी। मकान की दूसरी व तीसरी मंजिल के छज्जों की लकड़ियों की बल्लियां जलकर आग का लावा नीचे गिर रहा था। ईंटे भी चिटकर आग से लाल होकर नीचे गिर रही थीं। ऐसे में कर्मचारियों को अपना भी बचाव करना मुश्किल पड़ने लगा था। लेकिन, प्रशिक्षित कर्मियों ने न सिर्फ अपना बचाव किया बल्कि आग पर काबू पाकर मकान में असुरक्षित लोगों को भी निकालकर सुरक्षित किया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software