- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- प्रेम-प्रसंग के बीच गोद में गूंज उठी किलकारी, किसान यूनियन की महिला विंग ने दबोचा, पुलिस ने किया गिर...
प्रेम-प्रसंग के बीच गोद में गूंज उठी किलकारी, किसान यूनियन की महिला विंग ने दबोचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली में स्टील फैक्ट्री में काम करते वक्त हुई दोस्ती, चार साल तक पति-पत्नी की तरह रहे, बच्चे संग आरोपी के गांव पहुंची युवती, रेलवे स्टेशन से महिलाओं ने आरोपी को पकड़वाया
मुरादाबाद : दिल्ली की युवती से शादी का झांसा देकर उसके साथ धोखाधड़ी करने वाले खुर्शीद को किसान यूनियन की महिला विंग ने रेलवे स्टेशन से दबोचा है। आरोपी प्रेमी झांसा देने देकर पीड़िता को बिना विवाह के पत्नी तरह से रखा। युवती गर्भवती हुई और उसने बच्चे को भी जन्म दिया। युवती के गोद में किलकारी गूंज उठी।
इसी फैक्ट्री में भोजपुर थाना क्षेत्र का खुर्शीद भी काम करता था। काम के बीच में ही युवती की मुलाकात खुर्शीद से हुई थी। दोस्ती होने के बाद वह खुर्शीद के साथ ही रहने लगी। उसने उसे शादी कर लेने की बात करता था। इस तरह वह चार साल तक पति-पत्नी की तरह एक साथ रहे। कुछ समय बाद खुर्शीद अपने गांव चला आया और वह उसके लौटने का इंतजार करती रही। उम्मीद टूटने के बाद वह प्रेमी खुर्शीद का पता लगाते-लगाते उसके गांव पहुंच गई, जहां उसे मालूम हुआ कि खुर्शीद ने अपने मामा की बेटी से निकाह कर लिया है। पीड़िता किस्मत को कोसते हुए अपने दुधमुहे बच्चे संग लौट आई और मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बैठी रो रही थी।
वहीं, किसी महिला ने उसे देखा और उसके दर्द को जानकर किसान यूनियन की तहसील अध्यक्ष गीता पांडेय को फोन कर जानकारी दी। संगठन की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी सैनी संग गीता पांडेय रेलवे स्टेशन पहुंचकर युवती से मिलीं, उससे पूरी बात पता किया। इसके बाद जाल बिछाकर खुर्शीद को रेलवे स्टेशन बुलाया और पुलिस को भी खबर कर उन्होंने बुला लिया। खुर्शीद के आते ही महिलाओं ने उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद वह महिला नेता पीड़ित युवती को लेकर दोपहर को एसएसपी कार्यालय पहुंची थीं।
दो महीने पहले जन्मी थी बेटी
पीड़ित युवती ने बताया कि उसका प्रेमी दूसरे समुदाय से है। युवती कक्षा नौ तक पढ़ी भी है। वह करीब 15 दिन पहले मुरादाबाद आकर खुर्शीद से मिलने के लिए उसके गांव लालू की मिलक थाना भोजपुर गई थी। खुर्शीद ने देखते ही उसे घर से भगा दिया था। बाद में वह दिल्ली लौट गई थी। मंगलवार को वह फिर खुर्शीद से मिलने के चक्कर में आई थी और रेलवे स्टेशन पर बैठी थी।
सुरीली बातों में फंसाकर खुर्शीद को पकड़वाया
किसान यूनियन की नेता गीता पांडेय ने बताया कि युवती बच्चे संग रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 10 बजे मिली थी। उन्होंने ही युवती से खुर्शीद का नंबर लेकर प्रेम के जाल में फंसाकर बुलाया था।
गीता पांडेय ने बताया कि इस युवती के दो महीने की बेटी है। बताया कि युवती वर्तमान में भोजपुर थाने में पुलिस की सुरक्षा में है। बुधवार को उसका मेडिकल परीक्षण होगा और उसकी मां भी आ जाएगी। युवती के घर में उसके तीन छोटे भाई और माता-पिता हैं। पिता शराब का आदी है। युवती से पता चला है कि चार साल तक वह खुर्शीद के संग रही है। खुर्शीद ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, उससे युवती ने एक बच्चे को जन्म भी दिया। आरोपी प्रेमी खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया गया है। - संदीप कुमार मीना, एसपी ग्रामीण