मुरादाबाद : महानगर में 1 नवंबर से जोनवार चलेंगे ई-रिक्शा, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

मुरादाबाद:  पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस लाइन में ई-रिक्शा संचालन के संबंध में डीलर्स के साथ बैठक हुई। जिसमें जोनवार रिक्शा संचालन को सफल बनाने में डीलर्स का सहयोग मांगा गया। 

 महानगर में ई रिक्शा संचालन के लिए बने आठ जोन में ही अब एक नवंबर से ई रिक्शा चलने हैं। पुलिस अधीक्षक यातायात ने ई-रिक्शा डीलर्स को निर्देश दिया कि ई-रिक्शा के जोन आवंटन के अनुसार नंबर लिखवाएं। इसके अलावा ई रिक्शा चालक और डीलर्स अपने नाम पते का सत्यापन हर हाल में 31 अक्टूबर तक करा लें। बैठक में एआरटीओ प्रशासन आन्जनेय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात पवन कुमार, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य कपिल रस्तोगी और ई रिक्शा डीलर्स मौजूद रहे। 

यह भी पढ़े - बलिया में कला उत्सव प्रतियोगिता, चमकें इन-इन स्कूलों के बच्चे

यह हैं ई-रिक्शा संचालन के लिए निर्धारित आठ जोन
जोन 1: लाइनपार, मान सरोवर, प्रकाश नगर, रामलीला मैदान, कुंदरपुर विकास नगर, हनुमान नगर, चाऊ की बस्ती, एकता कॉलोनी, ढक्का, पैपटपुरा, जयंतीपुर, पीर का बाजार, करूला, पुतलीघर, कुंदनपुर, चौहानों की मिलक को शामिल किया गया है। 
जोन 2: बुद्धि विहार, कांशीराम नगर, मिलन विहार, खुशहालपुर, बुद्धा पार्क, शाहपुर तिगरी, सम्राट अशोक नगर, प्रीत विहार 
जोन 3: चंद्र नगर, आवास विकास कॉलोनी, पीली कोठी के पीछे, रेलवे कॉलोनी, केंद्रीय विद्यालय, भातु कॉलोनी, हिमगिरी कॉलोनी, हरथला, हरथला रेलवे स्टेशन, मोरा की मिलक 
जोन 4: पुलिस अकादमी, पुलिस लाइन, जिगर कॉलोनी, बंगला गांव, दौलतबाग, चक्कर की मिलक, पुराना आरटीओ, कचहरी
जोन 5: नवीन नगर, रामगंगा विहार, आशियाना कॉलोनी, ग्राम मौरा, साईं मंदिर, सोनकपुर, वेव सिटी, टीडीआई सिटी, दीनदयाल नगर
जोन 6: इम्पीरियल तिराहा, बुध बाजार, मानपुर, कटरा नाज, अमरोहा गेट, मंडी चौक, सम्भली गेट, हेलट रोड, बाजार गंज, टाउनहाल, बर्तन बाजार, सर्राफा बाजार, पारकर कॉलेज रोड,कंजरी सराय, गुरहट्टी चौराहा, जेल रोड, जैन मंदिर, कंपनी बाग
जोन 7: मंडी चौक, बारादरी, दीवान का बाजार, लालबाग, तहसील स्कूल, एस कुमार चौराहा, रेती स्ट्रीट, फैजगंज, पीरगैब, जीआईसी चौराहा, जामा मस्जिद, ताजपुर माफी, किसरौल, कानून गोयन, नवाबपुरा
जोन 8: बरवलान, गुलाबबाड़ी, अटल घाट, कटघर रेलवे स्टेशन, मकबरा, लाजपतनगर, संभल चौराहा, गांधी नगर, पीरजादा, ईदगाह, असालतपुरा, प्रिंस रोड, इंद्रा चौक पत्थर का चौराहा, लंगड़े की पुलिया, भूड़े का चौराहा

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software