मुरादाबाद: महाशिवरात्री पर चौरासी घंटा मंदिर समेत प्रमुख मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़

मुरादाबाद: महाशिवरात्री का पर्व पूरे शहर में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। महाशिवरात्री पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी। नवाबपुरा स्थित चौरासी घटना में सुबह से ही भक्तों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। इसके अलावा शहर के काली मंदिर, झारखंडी मंदिर, लाइनपार के माता मंदिर, कैलाश मानसरोवर मंदिर, सहित कई मंदिरों में शद्धालुओं की भीड़ उमड़ी दिखाई दी। 

maha shivratree

यह भी पढ़े - पहले आओ-पहले पाओ : ददरी मेला में 12 नवम्बर को होगा दुकानों का आवंटन और सीमांकन

कावड़ियों के जत्थे रविवार की रात में ही शहर में पहुंच गए थे। जिसके बाद सुबह तड़के ही मंदिरों के शिवालयों में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक शुरू हो गया। सैंकड़ों की तादाद में आए श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर पूजा सामग्री चढ़ाकर अपनी मन्नत पूरी होने की प्रार्थना की। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के कड़े इंतजाम दिखाई दिए। एक दिन पूर्व खुद एसएसपी और जिलाधिकारी ने शहर के मंदिरों का जायजा लिया। मंदिरों के आसपास सफाई व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software