रेलवे अंडर पास निर्माण के लिए केंद्रीय रेल मंत्री को अनुप्रिया पटेल ने लिखा पत्र

मीरजापुर। केंद्रीय राज्यमंत्री व जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल ने पुरुषोत्तमपुर बाजार अंतगर्त बगही-गांगपुर मार्ग पर आवश्यक चौड़ाई का रेलवे अंडर पास निर्माण के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि देश की व्यस्तम रेलवे लाइन दिल्ली-हावड़ा के मध्य सर्वाधिक व्यस्त प्रयागराज-पं. दीन दयाल नगर रेल खंड स्थित है, जिसमें मीरजापुर जनपद में स्थित कैलहट रेलवे स्टेशन व नरायनपुर रेलवे स्टेशन के मध्य उत्तर दिशा में पुरुषोत्तमपुर बाजार तथा दक्षिण दिशा में देवी मां शिवशंकरी धाम मंदिर लगभग दो किमी के आपस की दूरी पर अवस्थित है। पूर्व में यहां के रेलवे लाइन पर एनएच सात के समपार सड़क के माध्यम से आपस में जुड़ा था।

परंतु उस समपार सड़क पर लगभग 3-4 किमी लंबी रेल ओवर ब्रिज बन जाने और रेल लाइन पार कर आने जाने पर स्थाई रोक लग जाने से पुरुषोत्तमपुर बाजार व देवी मां शिवशंकरी धाम मंदिर अपने-अपने संबंधित क्षेत्रीय ग्रामों से कट गए हैं।श्रीमती पटेल ने कहा कि रेल ओवर ब्रिज की वजह से पुरुषोत्तमपुर बाजार में आने वाले प्रतापपुर, रामजीपुर, फत्तेपुर, दीक्षितपुर, शिवराजपुर, परसिया, रुपौधा, जगन्नाथपुर, बेलवारी, बिजुरका, रसूलपुर, मानिकपुर, बंगला देवरिया आदि दर्जनों गांव अलग-थलग हो गए हैं। वहीं श्रद्धा के केंद्र मां शिवशंकरी धाम मंदिर से रेलवे लाइन पार के बेला, पचेवरा, धरम्मपुर, गांगपुर, भवानीपुर, नियामतपुर, चंदापुर, रामरायपुर आदि दर्जनों गांव कट गए हैं।

यह भी पढ़े - बदायूं: सड़क पार कर रही महिला की बाइक की टक्कर से मौत

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software