- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मऊ
- Ghosi Bypoll 2023: 'राजनीति की विषकन्या है ओम प्रकाश राजभर..', घोसी में जीत के बाद सपा विधायक का तीख...
Ghosi Bypoll 2023: 'राजनीति की विषकन्या है ओम प्रकाश राजभर..', घोसी में जीत के बाद सपा विधायक का तीखा हमला
Ghosi By Election 2023: घोसी उपचुनाव में जीत के बाद सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि राजभर नहीं जानते कब क्या बोलना है.
Ghosi By Election Result 2023: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी (BJP) को करारी हार का सामना करना पड़ा है, सपा के सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को 42 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. जिसके बाद सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह (Om Prakash Singh) ने सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर (OP Rajbhar) पर तीखा हमला किया है. सपा विधायक ने ओपी राजभर पर निशाना साधते हुए उन्हें राजनीति की विषकन्या तक बता डाला.
ओम प्रकाश राजभर राजनीति की विषकन्या
सपा विधायक ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधा और कहा कि, "ओम प्रकाश राजभर राजनीति की विषकन्या हैं. उन्हें ये ही समझ नहीं आता है कि कब क्यो बोलना चाहिए, कभी मां की कसम खाएंगे, कभी किसी और की कसम खाएंगे. राजनीति में कसम खाने से काम नहीं चलता है. राजनीति रिश्ते निभाने से चलती है."
दरअसल घोसी में ओम प्रकाश राजभर ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. यही नहीं इस दौरान वो लगातार सपा पर निशाना साधते हुए नजर आए. उन्होंने दावा किया था कि वो अखिलेश यादव को सूद समेत लौटाकर सैफई वापस भेज देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घोसी में दारा सिंह चौहान की जीत सौ फीसद निश्चित है और सपा कहीं नजर भी नहीं आएगी, लेकिन जब नतीजे आए तो मामला एकदम उलट गया, जिसके बाद राजभर लगातार सपा के निशाने पर हैं.