- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- महोबा
- Mahoba Accident: टेंपो और बाइक की भिड़ंत… वृद्ध की मौत, छह घायल, माता के दर्शन करके लौटते समय हुआ हाद...
Mahoba Accident: टेंपो और बाइक की भिड़ंत… वृद्ध की मौत, छह घायल, माता के दर्शन करके लौटते समय हुआ हादसा
महोबा में टेंपो और बाइक की भिड़ंत में वृद्ध की मौत हो गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए। माता के दर्शन करके लौटते समय पनवाड़ी के पास हादसा हुआ।
महोबा: पनवाड़ी हरपालपुर रोड पर अग्निहोत्री मोड के पास बाइक और टेंपो में आमने सामने भिड़ंत हो जाने से टेंपो असंतुलित होकर पलट गया, जिससे टेंपो में सवार एक श्रद्धालु वृद्ध की मौत हो गई और दो महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
जिला हमीरपुर के थाना मुस्करा क्षेत्र के भैंसांए निवासी मर्दन (65) पुत्र मातादीन अपने परिवार के लोगों के साथ आटो में सवार होकर मध्यप्रदेश के हरपालपुर स्थित पथरिया माता मंदिर के दर्शन करने गए थे। दर्शन करके सभी आटो से वापस लौटते समय, तभी आटो थाना पनवाड़ी क्षेत्र के अग्निहोत्री मोड़ पर जैसे ही पहुंचा तभी अचानक सामने से तेज रफ्तार बाइक सवार आ गया, जिससे बाइक और टेंपो की आमने सामने भिड़ंत हो गई।
दुर्घटना के बाद टेंपो चालक संतुलन खो बैठा और टेंपो पलट गया। टेंपो पलटते ही उसमें सवार श्रद्धालु इधर उधर उझल के गिरे, जिबकी वृद्ध मर्दन आटो के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बाइक छोड़कर भाग गया।
दुर्घटना के बाद शोर शराबा मचने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े और सभी घायलों को टेंपो से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी ले गए, जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम घायलों के उपचार में जुट गई। घायलों में चंद्रप्रकाश (46), रामबाई(42) पत्नी चंद्रप्रकाश, सुमितरानी(55), बच्चू(40), विदुर (30), श्यामलाल (57) शामिल है, जहां पर रामबाई की हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।