- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- महोबा
- प्रेमिका ने प्रेमी के घर में खाया जहर...मौत, शादी को लेकर काफी दिनों से दोनों के बीच चल रहा था विवाद...
प्रेमिका ने प्रेमी के घर में खाया जहर...मौत, शादी को लेकर काफी दिनों से दोनों के बीच चल रहा था विवाद
महोबा। प्रेमी के शादी से इंकार करने पर प्रेमिका ने प्रेमी के घर पहुंचकर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने प्रेमी और उसके छोटे भाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा थाना श्रीनगर में दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
थाना श्रीनगर के ग्राम ननौरा निवासी कृपाशंकर विश्वकर्मा की बाइस वर्षीय पुत्री ममता का कस्बा श्रीनगर के मोहल्ला मनोहरगंज निवासी गोलू पुत्र कल्लू ताम्रकार से प्रेमप्रसंग चलता था। प्रेमिका के पिता ने बताया कि गोलू शादी का पहले झांसा देता रहा, जब ममता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी से इंकार कर दिया।
इसके बाद प्रेमिका मंगलवार को प्रेमी के घर पहुंच गई और प्रेमी से शादी के लिए कहने लगी। प्रेमी ने शादी से साफ मना कर दिया, जिससे आहत होकर प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर ही जहर खा लिया और अचेत होकर जमीन पर गिर गई। हालत बिगड़ने पर परिजनों की इसकी सूचना मिली। प्रेमिका के परिजन उसे आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल के डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया।
परिजन युवती को झांसी की दूरी अधिक होने के कारण मध्यप्रदेश के जनपद छतरपुर के जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी रामश्री महाविद्यालय में बीए फाइनल की छात्रा थी। उधर प्रेमी और उसके भाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद श्रीनगर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।