सुरक्षा ड्यूटी में लगे यूपी पुलिस कर्मी नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे मोबाइल, महानिदेशक ने जारी किया ये आदेश

लखनऊ। अब सुरक्षा ड्यूटी के दौरान तैनात होने वाले पुलिस कर्मी अपना मोबाइल फोन नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे। अक्सर देखा गया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी मोबाइल चलाते हुए लापरवाही करते हैं और सतर्कता बरतने में लापरवाही होती है। ये बात पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सभी पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी करके कही है।

शुक्रवार को जारी किए गये इस पत्र में पुलिस महानिदेशक , कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने निर्देश दिया है कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण  प्रतिष्ठा के दौरान लगाये सुरक्षा ड्यूटी में गये पुलिस कर्मियों की ओर से स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने पर रोक रहेगी। इसके साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर भी पुलिस कर्मी अपने फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इस संबंध में सख्ती को आदेश का पालन करने के लिए भी कहा गया है। 

यह भी पढ़े - मुरादाबाद: महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुना, पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला

af4a18d4-2ff0-44a2-a06f-b73880adf028 सुरक्षा में ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को मोबाइल फोन न इस्तेमाल करने के आदेश, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने जारी किया पत्र

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software