लखनऊ : संसद की सुरक्षा में चूक का यूपी कनेक्शन आया सामने, एजेंसी कर रही पूछताछ

लखनऊ: नई दिल्ली स्थित संसद पर हमले की बरसी के दिन ही एक बार फिर सुरक्षा में चूक हुई है। दो लोग लोकसभा में घुस गये और सदन के भीतर पहुंच गये। वहीं दो लोग बाहर थे। चारों आरोपितों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है। जांच पड़ताल में संसद में हुई सुरक्षा चूक का यूपी कनेक्शन सामने आया है। आईबी इस मामले में पूछताछ कर रही है।

चारो आरोपियों में से एक आरोपी लखनऊ का बताया जा रहा है। पुलिस को आरोपी के पास से एक आधार कार्ड मिला है। जिसमें सागर शर्मा लिखा हुआ है। आधारकार्ड पर लखनऊ के आलमबाग का पता लिखा हुआ है। हालांकि अभी यह साबित नहीं हो पाया है कि यह आधार कार्ड पर दी गई जानकारी सही है अथवा गलत है। वहीं जो दो आरोपी संसद के बारह से पकड़े गये हैं। उनमें एक महिला बताई जा रही है। यह दोनों आरोपित भी बाहर रंग बिरंगा धूआं छोड़ रहे थे।

यह भी पढ़े - युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला बलिया में तैनात सिपाही गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार आईबी की जांच में सामने आया है कि आरोपी सागर के पास जो आधार कार्ड मिला है वो उत्तर प्रदेश का है। आधार कार्ड में आरोपी का पता आलमबाग के रामनगर का दर्ज है। हालाँकि इसकी सत्यता की पुष्टि अभी की जा रही है। आपको बता दें कि आज 13 दिसंबर के ही दिन साल 2001 में संसद पर हमला हुआ था। जिसमें कई जवान शहीद हो गए थे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software