यूपी बोर्ड की 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख हुई घोषित, जानें पूरा शेड्यूल

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट 2024 की प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहला चरण 25 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच आयोजित होगा. दूसरे चरण का आयोजन 2 फरवरी से 9 फरवरी के बीच होगा. पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद,आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. वहीं, दूसरे चरण में 2 फरवरी से 9 फरवरी के बीच अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित होंगी. प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर आवश्यक जानकारी और परीक्षकों को नियुक्ति की सूचना संबंधित क्षेत्रीय कार्यायलयों से दी जाएगी. इस वर्ष भी शुचितापूर्ण और पारदर्शी ढंग से प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी. सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग और डीवीआर प्रिंसिपल द्वारा सुरक्षित रखे जाएंगे. मांगे जाने पर उसे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों और यूपी बोर्ड को उपलब्ध कराना होगा. वहीं हाईस्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं पिछले वर्ष की तरह विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन यानी प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर पूरी होंगी. हाई स्कूल के परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र के प्रिंसिपल से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल हो पाएंगे. हाईस्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा के आधार पर होगी.

इस दिन आयोजित होगा प्री-बोर्ड

इंटरमीडिएट की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालयों के प्रिंसिपल के जरिए यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे. इसके लिए 10 जनवरी 2024 से वेबसाइट www.upmsp.edu.in एक्टिव हो जाएगी. विद्यालय स्तर पर आयोजित कराई जाने वाली कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं और कक्षा 10 और 12 की प्री बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 13 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 के बीच प्रिंसिपल द्वारा आयोजित की जाएगी. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी. यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार 55 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे. पिछले साल के मुकाबले इस बार करीब 3 लाख छात्र घट गए हैं.

यह भी पढ़े - FLN 0.3 : बलिया के इस ब्लाक में नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित प्रशिक्षण में ट्रेंड हो रहे शिक्षकों से BEO ने इन विन्दुओं पर की चर्चा

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software