The Burning Car : चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा गोंडा का परिवार

लखनऊ: विकासनगर रिंग रोड स्थित विन पैलेस के पास चलती कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। चालक और गाेंडा निवासी परिवार के चार सदस्यों के बाहर निकलते ही कार में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यातायात रोक दिया। दमकल कर्मियों ने 30 मिनट में आग पर काबू पाया। हादसे में कार पूरी तरह जल गई।

चौकी प्रभारी मिनी स्टेडियम अतुल कुमार ने बताया कि गोंडा निवासी अख्तर अनीस फारूकी रविवार को कार (यूपी 32 केबी 4225) से लखनऊ घूमने आए थे। उनके साथ पत्नी और दो बच्चे भी थे। कार मोहम्मद सलीम चला रहे थे। विकासनगर में रिंग रोड स्थित विन पैलेस के पास करीब 11 बजे कार के बोनट से धुंआ निकलने लगा। सलीम ने कार रोकी और अख्तर व उनके परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़े - कानपुर में सड़क हादसे में पति की मौत: गम में पत्नी ने भी खाया जहर, परिजन बोले- एक वर्ष पहले हुई थी शादी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभी लोग जैसे ही बाहर निकले कार से तेज लपटें निकलने लगीं। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। सूचना पर पुलिस और इंदिरानगर फायर स्टेशन से दमकल की एक गाड़ी पहुंची। पुलिस ने यातायात रोक दिया। एफएसओ शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि दमकल कर्मियों ने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software