लखनऊ : स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा नेता ने किया विरोध, कहा- सत्ता में रहकर मलाई...

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी में ही स्वामी प्रसाद मौर्य की खिलाफत होने लगी है। स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध उनके बयान की वजह से किया जा रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने दीपावली पर मां लक्ष्मी को लेकर विवादित बात कही थी।

सपा के पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडे ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है। उन्होंने बयान देने वालों को सीख दी है। कहा है कि बयान देने वालों को अपना अतीत याद रखना चाहिए। मनोज पांडे ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा है कि साल 2017  से लेकर 2022 तक सत्ता की मलाई चाटते रहे । इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को बकवास बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत का संविधान हर किसी को धर्म की स्वतंत्रता देता है। कोई किसी के धर्म पर टिप्पणी नहीं कर सकता है। यह अधिकार किसी को नहीं मिला है। 

यह भी पढ़े - Mohini murder case: विधायक अब्बास अंसारी का पैरवीकर्ता है मोहिनी का हत्यारोपी केशव

मीडिया में दिये बयान में मनोज कुमार पांडे ने स्वामी प्रसाद मौर्य को नसीहत भी दी है। उन्होंने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को किसानों,गरीबों और बेरोजगारों की समस्या उठानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि सपा पार्टी सभी जाति, धर्म और वर्ग का सम्मान करती है। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाना समाजवादी पार्टी का उद्देश्य है। उन्होंने स्वामी प्रसाद के बयान को निजी बयान बताया है, यह पार्टी का अधिकारिक बयान नहीं है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software