शिक्षकों की समस्याओं का होगा समाधान, पदोन्नति जल्द

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ एवं उत्तर प्रदेश शासन के मध्य शिक्षकों की मांगों पर प्रथम चरण की वार्ता के बाद 9 नवंबर,  2023 को दूसरे चरण की वार्ता संपन्न हुई। शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि 30 अक्टूबर, 2023 को बेसिक शिक्षकों की 12 मांगों पर चर्चा हुई थी, जबकि 9 मांगों पर चर्चा नहीं हो सकी थी। दूसरे चरण की संपन्न हुई वार्ता में अवशेष 9 मांगों पर चर्चा हुई।

डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि वार्ता में 4200 ग्रेड वेतन वाले शिक्षकों को पदोन्नति पर 4800 ग्रेड वेतन देने संबंधी प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजने, राज्य कर्मचारियों की भांति दिव्यांग शिक्षकों को भी वाहन भत्ता देने, मृतक शिक्षकों के आश्रितों को बीटीसी/ डीएलएड की सीटों में 5 प्रतिशत कोटा देने, प्रत्येक विद्यालय में एक सफाई कर्मचारी नियुक्त करने तथा जो बीएड धारी शिक्षक नियुक्त हो गए हैं, उनको ब्रिज कोर्स कराने पर सहमति बनी‌। उक्त के अतिरिक्त प्रमुख सचिव ने गैर शैक्षणिक कार्यो में लगे शिक्षकों को धीरे-धीरे हटाने पर भी सहमति व्यक्त की।

यह भी पढ़े - मुंगारी टोल प्लाजा पर छात्रा से छेड़छाड़, टोलकर्मी को सैंडल लेकर दौड़ाया और फिर...

डॉक्टर शर्मा ने बताया कि वार्ता में प्रमुख सचिव एमकेएस सुंदरम का शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के प्रति दृष्टिकोण प्रशंसनीय रहा। पूर्व की वार्ता में बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति 8 नवंबर, 2023 तक करने का विभाग ने आश्वासन दिया था, जिस पर पदोन्नति न होने की शिकायत महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रमुख सचिव से की, तब प्रमुख सचिव ने पदोन्नति न होने पर अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारण करते हुए 22 नवंबर तक अनिवार्य रूप से पदोन्नति करने का आदेश दिया‌। प्रमुख सचिव ने महासंघ के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया की पूर्व में संपन्न वार्ता में लिए गए निर्णय पर शीघ्र ही कार्यवाही कर महासंघ को अवगत कराया जाएगा। एक अप्रैल 2005 से पूर्व चयनित शिक्षकों को पुरानी पेंशन प्रणाली में सम्मिलित करने के लिए संघ प्रतिनिधिमण्डल शीघ्र ही मुख्य मंत्री से भेंट करेगा।

वार्ता में महासंघ की ओर से ध्रुव कुमार त्रिपाठी एमएलसी एवं नेता शिक्षक दल, सुरेश कुमार त्रिपाठी पूर्व एमएलसी एवं संयोजक शिक्षक महासंघ, संजय सिंह महामंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, शिव शंकर पांडे कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, राधे रमण त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं विभाग की ओर से विजय किरन आनंद महानिदेशक स्कूल शिक्षा, प्रताप सिंह बघेल सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, गणेश कुमार संयुक्त शिक्षक निदेशक उपस्थित रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software