- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- छठ पूजा : राजधानी में निर्धारित पार्किंग में ही खड़ी करें गाड़ी, पुलिस ने दिए कड़े निर्देश
छठ पूजा : राजधानी में निर्धारित पार्किंग में ही खड़ी करें गाड़ी, पुलिस ने दिए कड़े निर्देश
लखनऊ: राजधानी में अलग-अलग स्थान पर छठ पूजा कार्यक्रम के चलते पार्किंग स्थान निर्धारित कर दिए गए। ऐसे में अगर कहीं इधर-उधर गाड़ी खड़ी मिले तो वाहन स्वामी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। डीसीपी हृयदेश कुमार ने बताया छठ पूजा के चलते ट्रैफिक विभाग की सभी तैयारियां पूरी है। उन्होंने कहा जो पार्किंग स्थान निश्चित किए गए हैं उन्ही स्थान पर गाड़ी खड़ी करने की लोगों से अपील की गई है इसके अतिरिक्त अगर गाड़ियां खड़ी पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी लोगों के वाहन गॉधी सेतु (1090) चौराहा, पीएनटी (बालू अड्डा) चौराहा, बैकुण्ठ धाम तिराहा, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज पारकर ढाल से बांये यू-टर्न कर पुल के नीचे से लक्ष्मण मेला मैदान वीआईपी गेट/रैम्प से नीचे उतरकर कार्यक्रम स्थल पर पहुचकर निर्धारित स्थल पर पार्क होगी। वापसी का मार्ग उपरोक्तानुसार होगा।
- कार्यक्रम में आने वाले सामान्य वाहन संकल्प वाटिका ओवरब्रिज पारकर आगे लक्ष्मण मेला मैदान सामान्य गेट/रैम्प से दाहिने नीचे उतरकर निर्धारित पार्किग में पार्क होगें, वापसी में चिरैयाझील तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
- कार्यक्रम में आने वाले सामान्य वाहन सिकन्दरबाग चौराहा, संकल्प वाटिका तिराहा से बाये लक्ष्मण मेला मैदान सामान्य गेट/रैम्प से दाहिने नीचे उतरकर निर्धारित पार्किग में पार्क होगे । उपरोक्त पार्किग भर जाने के उपरान्त चिरैयाझील से पहले पम्प हाउस के पास रैम्प से नीचे उतरकर निर्धारित पार्किग में पार्क होगें। वापसी में चिरैयाझील तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
झूलेलाल पार्क की पार्किंग व्यवस्था
कार्यक्रम में आने वाले समस्त वाहन नदवा बन्धा मोड से बाएं मुड़कर झूलेलाल पार्क ढाल से बाएं नीचे उतरकर झूलेलाल पार्क पार्किंग में पार्क होगें तथा वापसी में झूलेलाल पार्क ढाल से बाएं मुड़कर इक्का तांगा स्टैण्ड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें एवं उपरोक्त पार्किग भर जाने के उपरान्त झूलेलाल पार्क ढाल से बन्धा रोड पर सड़क के किनारे-किनारे एक पंक्ति में पार्क होंगे।