लखनऊ: हल्दी रस्म पर हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ, बलिया तक। कैसरबाग कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सब्जी मंडी में दोस्त की बहन की शादी के पहले हल्दी रस्म और रतजगा कार्यक्रम में डीजे पर डांस कर रहे आयुष (22) को हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लग गई। गोली बाएं सीने में लगी। साथी उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आयुष की मौत की पुष्टि होने पर साथी शव छोड़कर भाग निकले। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने अज्ञात पर बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

यह भी पढ़े - कन्नौज: दुष्कर्म पीड़िता की बुआ की जमानत याचिका खारिज 

महानगर कोतवाली क्षेत्र के पेपर मिल कॉलोनी निवासी चंद्रकांत खरे का इकलौता बेटा आयुष रविवार रात कैसरबाग सब्जीमंडी निवासी दोस्त गौतम सोनकर की बहन की हल्दी रस्म में गया था। हल्दी की रस्म के बाद रतजगा कार्यक्रम चल रहा था। रात करीब दो बजे आयुष दोस्त गौतम सोनकर, तुषार उर्फ विक्रम के साथ डीजे पर डांस कर रहा था।

तभी अचानक गोली चल गयी। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि प्रथम दृष्टया सामने आया है कि डीजे पर डांस के दौरान अवैध असलहे से फायरिंग की गई। सूत्रों के मुताबिक, तुषार ने हर्ष फायरिंग की। वह आपराधिक मानसिकता का है और गांजा की तस्करी करता है। वह कई बार जेल भी जा चुका है। हालांकि पुलिस ने यह साफ नहीं किया कि गोली किसने चलाई। मृतक माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह दो बहनों इति खरे और इला खरे में सबसे छोटा है।

रात को रह-रहकर चल रही थी गोलियां

आयुष ने बीए की एक वर्ष की पढ़ाई करने के बाद कॉलेज छोड़ दिया था। कुछ दिनों से वह प्राइवेट नौकरी करने लगा था। पढ़ाई के दौरान उसकी दोस्ती गौतम से हुई थी। पिता ने बताया कि इकलौता बेटा होने के कारण वह हमेशा बेटे के लिए चिंतित रहते थे। पिता के पूछने पर आयुष ने पिता को बताया कि गौतम की बहन का 15 दिसंबर को शादी है, आज रतजगा का कार्यक्रम है।

चन्द्रकांत खरे ने उसे जाने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना। लोगों का कहना है कि गौतम के घर पर देर रात को कई राउंड फायरिंग हुई थी। लोगों का कहना है कि सभी युवक शराब के नशे में थे। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक का कहना है कि संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में महिला को तलाकशुदा बताकर परिजनों ने शादी कराकर युवक से दो लाख की रकम ऐंठ...
मुरादाबाद: महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुना, पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर का किया लोकार्पण
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software