लखनऊ: नए टर्मिनल का कल वर्चुअल उद्घाटन करेंगे PM मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे मौजूद 

लखनऊ। राजधानी का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब तीन टर्मिनल वाला एयरपोर्ट हो जाएगा। नए टर्मिनल के शुरू होने से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान एक साथ उड़ान भर सकते हैं। एयरपोर्ट के तीसरे टर्मिनल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ पहुँच चुके हैं। 

बता दें कि टर्मिनल तीन का काम लगभग चार वर्ष पूर्व शुरू हुआ था। कोविड महामारी के दौरान श्रमिकों की संख्या कम होने के कारण काम की रफ्तार सुस्त हो गई थी। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल से प्रतिदिन डेढ़ सौ और लगभग 15 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का आवागमन होता है। एयरपोर्ट से प्रतिदिन बीस हजार यात्री अपनी यात्रा करते हैं। टर्मिनल 3 पर इन लाइन बैगेज हैंडलिंग की सुविधा होगी। साथ ही घरेलू और विदेशी उड़ानों के यात्रियों के लिए अलग-अलग काउंटर भी हैं। घरेलू यात्रियों के लिए 15 चेक इन काउंटर और तीन कियास्क की मदद लेंगे। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों के आगमन के लिए 20 इमिग्रेशन काउंटर और प्रस्थान के लिए 16 इमिग्रेशन काउंटर हैं। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बस लाउंज की सुविधा के साथ ही 1500 कारों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग भी यहाँ बनाई गई है।

यह भी पढ़े - कानपुर में नर्स को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म: पुलिस ने आरोपी हॉस्पिटल संचालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, DVR कब्जे में लिया

13 - 2024-03-09T193909.931

यूपी के पांच जिलों के लिए शुरू होनी है विमान सेवा 
पीएम की महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए लखनऊ से पांच जिलों के लिए सस्ती उड़ान सेवा कल से शुरू हो सकती है। इसकी शुरुआत फ्लाई बिग एयरलाइंस करेगी। लखनऊ से चित्रकूट, आजमगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद और श्रावस्ती के लिए उड़ाने शुरू हो जाएंगी। एयरलाइंस प्रशासन 19 सीटर का डी- हेवीलैंड डीएससी 6-400 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेगा। इसके लिए टिकटों की बुकिंग फ्लाई बिग की वेबसाइट पर की जा सकती है। इन जिलों के लिए किराया 1048 रुपये होगा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software