- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ में पीएसी के इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, पत्नी ने कुछ लड़कियों पर जताया हत्या करावाने का शक...
लखनऊ में पीएसी के इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, पत्नी ने कुछ लड़कियों पर जताया हत्या करावाने का शक
Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में दिवाली के दिन पत्नी और बेटी के सामने पीएसी के इंस्पेक्टर की एक बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। देर रात हुई घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मूल रूप से प्रयागराज का रहना वाला बताया जा रहा है।
घटना लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित मानस नगर कॉलोनी की है। जानकारी के मुताबिक सतीश कुमार सिंह पीएसी में इंस्पेक्टर थे। वर्तमान में वो 4th बटालियन प्रयागराज में क्वाटर मास्टर पद पर तैनात थे। दिवाली रात 2 बजे के करीब सतीश पत्नी और 10 साल की बेटी के साथ अपने घर लौटे, तभी घर के बाहर गेट खोलते ही उनपर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली सीधे इंस्पेक्टर को लगी। वो खून से लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। पटाखों के आवाज के बीच चित्कार मारकर रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोगो की भीड़ जुट गई।
आनन-फानन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घरवालों के मुताबिक हमलावर पैदल था। घर के बाहर कोई गाड़ा नहीं थी। गोली मारने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। वहा लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है। हमलावर की तलाश जारी है।