- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- यूपी के सरकारी स्कूलों में अब फेस रिकॉग्रिशन बायोमीट्रिक उपस्थिति तत्काल लागू, स्कूल शिक्षा महानिदेश...
यूपी के सरकारी स्कूलों में अब फेस रिकॉग्रिशन बायोमीट्रिक उपस्थिति तत्काल लागू, स्कूल शिक्षा महानिदेशक का आदेश
Lucknow : उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित सरकारी विद्यालयों में अब फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू की जायेगी। नई शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। मीडिया से बातचीत में अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में 6 जनपदों में फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू की जायेगी। इस संबंध में सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिया गया है।
पहले चरण में 6 जनपदों में तत्काल प्रभाव से लागू हुई व्यवस्था
इंटरनेट नहीं तो भी काम करेगा
मीडिया से बातचीत में अधिकारियों ने बताया कि फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली सम्बन्धी एप्लीकेशन समस्त छः जनपदों के टेबलेटों में मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट के माध्यम से स्टेट लेवल से पुश कर दी जायेगी। सभी टेबलेट्स में जिनमें इंटरनेट कनेक्टेड होगा उनमें एप्लीकेशन प्रदर्शित होने लगेगा। प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर का प्रयोग करके एप्लीकेशन पर लॉगइन किया जा सकेगा। लॉगइन ओटीपी आधारित होगा।
यूपी के सरकारी स्कूलों मे वितरित किए गये हैं दो-दो टैबलेट
खंड शिक्षा अधिकारी करेंगे वेरिफाई
प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा प्रथम बार एप्लीकेशन पर लॉगइन करने पर शिक्षक रजिस्ट्रेशन वाले सेक्शन में मैनुअल के अनुसार टेबलेट कैमरे से फेस के तीन क्लिक करके सेव करेगा। यह कार्यवाही विद्यालय के समस्त शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों के सम्बन्ध में की जायेगी। उक्त चरण की कार्यवाही पूर्ण होने पर समस्त शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों का विवरण अप्रूवल के लिये खण्ड शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर प्रदर्शित होने लगेगा। प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर का प्रयोग कर फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली पर लॉगइन कर खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा एक-एक कर शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मियों के फोटो व नाम का मिलान कर वैरिफाई करने की कार्यवाही की जायेगी।
गलत पाये जाने पर होगा रिजेक्ट
यदि खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किसी शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मी का फोटो गलत पाया जाता है तो उसे रिजेक्ट किया जा सकेगा। ऐसे प्रकरणों में प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मी की पुनः फोटो क्लिक कर रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही की जायेगी। शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों के त्रुटिपूर्ण रजिस्ट्रेशन में संशोधन की कार्यवाही फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली पर रजिस्ट्रेशन से 15 कार्य दिवसों तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की संस्तुति उपरान्त की जा सकेगी। तत्पश्चात रजिस्ट्रेशन में संशोधन की कार्यवाही अनुमन्य न होगी
छात्र-छात्राओं का पंजीकरण अनिवार्य
समस्त शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों के खण्ड शिक्षा अधिकारी के की ओर से वैरिफाई करने की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद जिन स्कूलों में दूसरा टेबलेट है उसके प्रयोग हेतु प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा वरिष्ठतम शिक्षक को चुनते हुये लॉगइन इनेबल किया जायेगा। इसके बाद उस वरिष्ठतम शिक्षक की ओर से प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर का प्रयोग करके एप्लीकेशन पर लॉगइन किया जा सकेगा। इस प्रकार दोनों टेबलेट्स द्वारा फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली का प्रयोग किया जा सकेगा। इसके लिए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक की ओर से फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली पर लॉगइन करने के पश्चात छात्र रजिस्ट्रेशन वाले सेक्शन पर क्लिक किया जायेगा। कक्षा सेलेक्ट करने पर प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्टर्ड उस कक्षा के समस्त छात्रों की सूची प्रदर्शित होने लगेगी। सूची के प्रत्येक छात्र-छात्रा के नाम के सापेक्ष रजिस्ट्रेशन करने हेतु टेबलेट कैमरे से उनके फेस के तीन क्लिक करके सेव किया जायेगा। छात्र/छात्रा के रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष अप्रूवल की आवश्यकता नहीं होगी। यह कार्यवाही विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं के सम्बन्ध में की जायेगी।
शिक्षक प्रतिदिन दोनो टाइम और बच्चों की महीने में एक बार उपस्थिति अनिवार्य
शिक्षकों व कर्मियों की उपस्थिति प्रतिदिन विद्यालय खोलने तथा बंद होने के समय अंकित की जायेगी। अमृत विचार से बातचीत में अधिकरियों ने बताया कि 'पायलट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों की उपस्थिति विद्यालय समयावधि में किसी भी समय अंकित की जा सकेगी। फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली पर उपलब्ध प्रथम 15 कार्य दिवसों का डाटा शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों वेतन, मानदेय भुगतान हेतु अथवा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु संज्ञान में नहीं लिया जायेगा। छात्र, छात्राओं की उपस्थिति प्रथम बार 27 दिसम्बर को व तत्पश्चात प्रति माह 27 तारीख को (प्रति माह 01 बार) अंकित की जायेगी। 27 तारीख को अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस में छात्र व छात्राओं की उपस्थिति अंकित की जायेगी।