लखनऊ: एक दिसम्बर से एक मार्च तक इन 25 ट्रेनों में नहीं कर सकेंगे सफर, जानिये नाम

लखनऊ। उत्तर रेलवे ने लखनऊ मंडल की 25 ट्रेनों को आगामी 1 दिसम्बर से एक मार्च तक कैसिंल कर दिया है। मौसम की खराबी व धुंध और कोहरे को देखते हुये रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे लखनऊ की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि 14 ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में रद्द होंगी। यात्री अधिक जानकारी के लिए 139 नंबर डायल कर ट्रेन संबंधी जानकारी और सहायता ले सकेंगे। 

ये ट्रेन भी होंगी प्रभावित 

न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली, चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस,अवध असम एक्सप्रेस, मऊ-आनंद विहार टर्मिनल, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी मेल, कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस

यह भी पढ़े - Kanpur: प्रशिक्षु दरोगा पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज; पीड़िता से बोला- अगर शादी के लिए कहा तो प्राइवेट फोटो कर दूंगा वायरल

इन ट्रेनों के निरस्तीकरण का फैसला 
  • 04652 अमृतसर-जयनगर-01 दिसंबर से 28 फरवरी
  • 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस- 02 दिसंबर से 01 मार्च 
  • 14673 शहीद एक्सप्रेस- 07 दिसंबर से 29 फरवरी 
  • 15057 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल-07 दिसंबर से 29 फरवरी 
  • 15058 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर-06 दिसम्बर से 28 फरवरी 
  • 04651 जयनगर-अमृतसर-03 दिसंबर से 01 मार्च 
  • 14235 वाराणसी-बरेली एक्स 01 दिसम्बर से 29 फरवरी
  • 14674 शहीद एक्सप्रेस- 05 दिसंबर से 27 फरवरी
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software