लखनऊ: त्योहारी सीजन में सब्जियों के दामों में लगी आग!, लहसुन पहुंचा 200 रुपए किलो पार! 

लखनऊ। राजधानी में सब्जियों के दामों में बृद्धि से जनता को परेशानी  होने लगी है। त्योहार शुरू हो चुके हैं और दीवाली आने वाली है लेकिन हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहार से पहले सब्जियों के दामों ने जनता का दिवाला निकालना शुरू कर दिया है। लखनऊ में टमाटर चुकंदर तरोई सेम गोभी, पालक आलू के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।

मंडियों में परवल चालीस रुपए किलो बिक रहा है तो शिमला मिर्च 40 रुपए किलो वहीं गाजर 40 रुपए किलो तो करेला 30 रुपए किलो बिक रहा है। प्याज मंडियों में करीब 45 रुपए किलो के हिसाब से बिक रही है। जबकि फुटकर में इसके दाम करीब 70 रुपए किलो के आसपास बिक रही है। 

यह भी पढ़े - सीएम योगी का बड़ा बयान : ज्ञानवापी साक्षात ‘विश्वनाथ' ही हैं, आज दूसरे शब्दों में लोग मस्जिद कहते हैं 

मंडियों में इस दाम पर बिक रही सब्जी!

Untitled-1 copy

 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software