लखनऊ : हवाई हमलों और आग से बचाव के सिखाये गुर

लखनऊ: राजधानी स्थित जुबली इंटर कॉलेज में आज यानी सोमवार को ब्लैक आउट मॉकड्रिल किया गया। इस अवसर पर हवाई हमले के बाद घायलों को सीपीआर देने और अस्पताल पहुंचाने के साथ ही बंकर में शरण लेने के गुर सिखाये गये।

उत्तर प्रदेश के नागरिक सुरक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि लखनऊ में इस तरह की यह पहली मॉकड्रिल थी।
 
लखनऊ सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि इस मॉकड्रिल में पहली बार जलते हुए सिलेंडर को बाहर निकालकर उसकी आग पर काबू पाया। नागरिक सुरक्षा की तरफ से आयोजित इस मॉकड्रिल में युद्ध के समय जनधन की क्षति को कम करने के तरीके बताये गये। साथ ही इन तरीकों का प्रदर्शन भी किया गया। जिससे लोग इसे आसानी से सीख सकें। इस ब्लैकआउट मॉकड्रिल में आग बुझाने के तरीके, घायलों को प्राथमिक उपचार देना, भवनों में फंसे लोगों के बचाव से संबंधित जानकारी भी साझा की गई। 

यह भी पढ़े - सीएम योगी की भाजपा संगठन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

उपनियंत्रक अनिता प्रताप ने बताया कि विभाग द्वारा नागरिक सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियां निरंतर आयोजित की जाती हैं। विभाग समय- समय पर ब्लैकआउट और मॉकड्रिल अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहता है ताकि स्वयंसेवक और प्रशिक्षित हो सके और अधिक से अधिक आम नागरिकों को भी जागरूक किया जा सके। आज विशेष रहा कि जलती हुई झोपड़ी में चीफ वार्डन अमर नाथ मिश्र फायर सूट पहन कर खुद उतरे और बचाव का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मंत्री धर्मपाल सिंह, अपर मुख्य सचिव रजनीश कुमार गुप्ता एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा मुकुल गोयल ने नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों को निदेशक, नागरिक सुरक्षा प्रशस्ति-पत्र" का  वितरण  और नागरिक सुरक्षा विभाग की वेबसाइट का उद्घाटन भी किया गया।

मॉकड्रिल में नागरिक सुरक्षा के वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक सुमित मौर्य, मनोज वर्मा, योगेश कुमार, ममता रानी, रेखा पांडेय, मुकेश कुमार ने स्वयं सेवकों को अलग अलग विधा में पारंगत करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बरेली के उपनियंत्रक राकेश कुमार मिश्रा, डिप्टी चीफ वार्डन गुरप्रीत सिंह सेठी, स्टाफ अफसर टू चीफ वार्डन ऋतुराज रस्तोगी, डिविशनल वार्डन सुनील कुमार शुक्ला, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, संजय जौहर, डिप्टी डिविशनल वार्डन हरीश चंद्र, हेमंत कौशल, जावेद जैदी, स्टाफ अफसर राजेन्द्र श्रीवास्तव, मुशीर अहमद आदि ने सहयोग किया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software