- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ: अभिभावक खुद बनें जिम्मेदार, बच्चों से जानें उनके शिक्षकों का व्यवहार
लखनऊ: अभिभावक खुद बनें जिम्मेदार, बच्चों से जानें उनके शिक्षकों का व्यवहार
लखनऊ: कानपुर निवासी कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया के 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे कुशाग्र की हत्या की उसको ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका ने अपने प्रेमी के साथ कर रुपयों के लिए कर दी थी। इस घटना से उन सभी अभिभावकों को सबक लेना चाहिये, जिनके बच्चे स्कूल कॉलेजों व कोचिंग सेंटरों में पढ़ने जाते हैं।
कानपुर निवासी कुशाग्र की हत्या का मामला भले ही रुपयों का हो। लेकिन राजधानी में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें शिक्षकों की ज्यादती के कारण छात्राओं को आत्मघाती कदम उठाने पड़े हैं। शिक्षकों की प्रताड़ना से कुछ छात्राओं ने जान दे दी तो कुछ को अस्मत गंवानी पड़ी। इसी तरह की घटनाओं को लेकर अभिभावक कल्याण संघ के अध्यक्ष का कहना है कि अभिभावक खुद इन घटनाओं से सबक लें और समय- समय पर अपने बच्चों से बात करें।
केस- एक... संगीत शिक्षक की प्रताड़ना से आहत छात्रा ने दी थी जान
पारा क्षेत्र निवासी छात्रा ने बीते 17 अक्टूबर को ताल कटोरा जलालपुर रेलवे क्रासिंग के समीप रेलवे ट्रैक पर कूदकर जान दे दी थी। परिजन ने संगीत शिक्षक की प्रताड़ना से आहत होकर छात्रा के जान देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी संगीत शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की थी। मामले में छात्रा ने परिजन को शिक्षक की करतूत पता नहीं चली थी। घटना के बाद छात्रा की सहेलियों ने शिक्षक की करतूत बताई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की थी।
केस- दो..., फेल करने की धमकी देकर शिक्षक ने छात्रा से किया था दुष्कर्म
पारा क्षेत्र के बीते अगस्त माह में बुद्धेश्वर इलाके के एक निजी स्कूल का शिक्षक भास्कर मिश्रा दसवीं की छात्रा को फेल करने की धमकी देकर छेड़छाड़ और अश्लीलता करता रहा। छात्रा डर से परिजन को कुछ नहीं बता सकी थी। इसके चलते शिक्षक ने छात्रा से स्कूल की लैब में दुष्कर्म कर डाला था। घटना के बाद छात्रा ने आप बीती परिजनों को बताई थी। इसके बाद परिजनों ने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया था।
केस- तीन..., नकल के आरोप में छात्रा का प्रताड़ित करने पर दे दी थी जान
इसी वर्ष फरवरी माह पहले राजधानी के एक अन्य स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा के खुदकुशी करने के मामले में प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ महानगर कोतवाली में आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया था। छात्रा के एसआई पिता का आरोप था कि बेटी पर नकल करने का आरोप लगाकर स्कूल ने उसे प्रताड़ित किया। इसके चलते तनाव में परीक्षा देकर घर आने पर यह कदम उठाया था। यहां भी घटना के बाद परिजनों को मामला पता चला था।