Lucknow News: स्कूल में बच्चों के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, लोगों के हंगामे के बाद प्रिसिंपिल निलंबित

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्कूल में बच्चों के नमाज पढ़ने के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है. मामला ठाकुरगंज के नेपियर रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय का है, जहां शनिवार को छात्र-छात्राओं के जुमे की नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने पर जमकर हंगामा हुआ. लोगों ने स्कूल पहुंचकर इस पर कड़ी नाराजगी जताई और शिक्षा के मंदिर में धार्मिक गतिविधि होने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि ऐसा होने से गलत संदेश जाएगा. इसके साथ ही यह नियमों के विरुद्ध है. बच्चों का किसी को भी ऐसा करने से रोका जाना चाहिए था. इससे गलत संदेश जाएगा. हंगामे के दौरान लोगों ने स्कूल की प्रिसिंपल सहित अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए. प्रकरण की जानकारी मिलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई, जिसमें प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया, इसके बाद प्रभारी प्रिंसिपल मीरा यादव को निलंबित कर दिया गया है. वहीं दो शिक्षिकाओं को कड़ी चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है.

लखनऊ नगर क्षेत्र के जोन चार स्थित प्राथमिक विद्यालय नैपियर रोड में शुक्रवार को करीब 12 छात्र-छात्राओं ने नमाज पढ़ी थी. इसका किसी ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद अगले दिन स्थानीय लोगों ने स्कूल पहुंचकर परिसर में धार्मिक गतिविधि किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई और जमकर हंगामा किया.

यह भी पढ़े - बीआरसी हनुमानगंज पर एफएलएन थ्री का प्रशिक्षण शुरू

इसकी जानकारी मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी जोन-चार को जांच के आदेश दिए. इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल पहुंचकर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बयान दर्ज किया. इसकी शुरुआती जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि विद्यालय में 106 बच्चे पंजीकृत हैं, जिसमें एक समुदाय विशेष के बच्चों की अधिकता है.

विद्यालय की प्रभारी प्रिंसिपल मीरा यादव और महिला शिक्षक तहजीब फातिमा और शिक्षामित्र ममता मिश्रा ने नमाज पढ़े जाने की पुष्टि की है. यह विभागीय दिशा निर्देशों के खिलाफ है. जांच में यह भी पता चला है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने विद्यालय में विरोध प्रदर्शन और नमाज पढ़ने पर हंगामा किया. इस घटना के लिए प्रभारी प्रिंसिपल मीरा यादव और सहायक अध्यापिका तहजीब फातिमा, शिक्षा मित्र ममता मिश्रा को दोषी पाया गया. खंड शिक्षा अधिकारी की संस्कृति पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्रिसिंपल मीरा यादव को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही महिला शिक्षक तहजीब फातिमा और शिक्षामित्र ममता मिश्रा को घटना के लिए दोषी मानते हुए कठोर चेतावनी दी गई है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि स्कूल में नमाज पढ़े जाने के मामले में विस्तृत जांच की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेश कुमार सिंह को दी गई है. वह जांच कर अपनी रिपोर्ट 15 दिनों में सौंपेंगे. निलंबित प्रभारी प्रधानाचार्य मीरा यादव को ब्लॉक संसाधन के केंद्र सहादतगंज से संबद्ध कर दिया गया है. इनके खिलाफ अलग से आरोप पत्र जारी किया जाएगा.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software