- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News : पिता के रिवॉल्वर से भाई के पैर पर मारी गोली, हमलावर गिरफ्तार
Lucknow News : पिता के रिवॉल्वर से भाई के पैर पर मारी गोली, हमलावर गिरफ्तार
लखनऊ : बाजार खाला थाना अंतर्गत टिकैतराय तालाब कॉलोनी में शनिवार रात एक शख्स ने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से सौतेले भाई को गोली मार दी। गोली युवक के पैर में लग गई। वह लहूलुहान अवस्था में वहीं गिर पड़ा। इसके स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इस बीच उनके दोनों बेटे वहां पहुंच गए। उसके बाद अभय अनंत को समझाने लगा। जिसके बाद दोनों भाईयों के बीच बात बढ़ गई। तभी अनंत ने घर में रखी पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से सौतेले भाई अभय के पैर पर गोली मार दी। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी अपने घरों से बाहर निकल आए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल अभय को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। वहीं, हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।