लखनऊ: डॉ सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर अपना दल कमेरावादी का प्रदर्शन, CBI जांच की उठाई मांग

लखनऊ: अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर अपना दल कमेरावादी ने प्रदर्शन किया। इस दौरान अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और सिराथू विधायक डॉ पल्लवी पटेल ने डॉ सोनेलाल पटेल की हत्या की सीबीआई जांच करने की मांग उठाई। वहीं भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी जमकर नारेबाजी की। साथ ही डॉ सोनेलाल पटेल की हत्या की सीबीआई जांच और पार्टी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल को सुरक्षा देने की मांग उठाई।

बता दें कि डॉ सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर अपना दल कमेरावादी ने आंबेडकर प्रतिमा पर प्रदर्शन करके उनकी हत्या की सीबीआई जांच की मांग उठाई। इस दौरान अपना दल कमेरावादी ने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि आज ही के दिन 17 अक्टूबर 2009 में उनके पति डॉ सोनेलाल पटेल की साजिश के तहत हत्या कर दी गई थी। जिसकी सीबीआई जांच की मांग को लेकर लगातार पार्टी मांग उठाती आई है।

यह भी पढ़े - रेल अफसरों ने इन ट्रेनों में मारी 'बस रेड', 45 हजार रुपये जुर्माना वसूलने साथ ही रेलवे ने की बड़ी अपील

वहीं सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि डॉ सोनेलाल पटेल के नाम पर लोग राजनीति करके सत्ता की मलाई काटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोनेलाल पटेल के परिवार का एक हिस्सा अपने पिता की हुई संदिग्ध हत्या को लेकर कभी भी भारत सरकार से जांच की मांग नहीं उठाई। हमारी मांग है कि सरकार उनकी हत्या की सीबीआई जांच कराए और हमें न्याय दे। उन्होंने आगे कहा कि जब तक डॉ सोनेलाल पटेल की हत्या की सीबीआई जांच नहीं होगी तब अपना दल कमेरावादी लगातार आंदोलन और प्रदर्शन के माध्यम से मांग उठाती रहेगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software