लखनऊ : ISIS के दोनों आतंकियों की आज से कस्टडी रिमांड शुरू, कई बातों की पड़ताल करेगी ATS

लखनऊ: आईएसआईएस के अलीगढ़ से गिरफ्तार संदिग्ध दोनों आतंकियों की 6 दिन की अदालत से मिली कस्टडी रिमांड आज से शुरू हो गई है। इस अवधि में एटीएस दोनों के मॉड्यूल और नेटवर्क पर पूछताछ कर फंडिंग के बारे में भी जानकारी हासिल करेगी। एटीएस दोनों को अलीगढ़ भी ले जाने की तैयारी में हैं।

बताते चलें कि इन संदिग्ध आतंकियों-अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक को एटीएस ने रविवार को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ में एटीएस को पता चला था कि ये आईएस के पुणे माड्यूल के आतंकी शहनवाज और रिजवान अली ते संपर्क में थे। इन दोनों के माध्यम से आईएसआईएस उप्र में अपनी जड़ें गहरी करने में जुटा हुआ था। प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में माड्यूल सक्रिय हैं। एटीएस की पूछताछ में इन दोनों संदिग्ध आतंकियों का संपर्क अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कई छात्रों से होने का भी खुलासा हुआ है।

यह भी पढ़े - लापरवाही पड़ी भारी, सहायक अध्यापक सस्पेंड

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software