Lucknow Crime: संपत्ति हड़पने के बाद घर घुसे दबंगों ने दंपती से की मारपीट

लखनऊ: चिनहट थानाक्षेत्र अन्तर्गत कमता इस्माइलगंज वार्ड में संपत्ति हड़पने के बाद घर में घुसे दबंगों ने तोड़फोड़ कर दंपति की बेरहमी से पिटाई कर दी। विरोध किए जाने पर आरोपी दंपति को जान से मारने की धमकी देते हुए घटनास्थल से भाग निकले। हालांकि, तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

प्रभारी निरीक्षक अश्वनी चतुर्वेदी के मुताबिक, महानगर कोतवाली के पुराना हैदराबाद निवासी कैलाश मिश्र ने सुनील कुमार, राजेश अग्रवाल और उनकी पत्नी श्वैतिका अग्रवाल के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2006 में उन्होंने इस्मालगंज क्षेत्र में एक जमीन खरीदी थी। इसके बाद वह जमीन पर बागवानी करने लगे। आरोप है कि वर्ष 2012 में आरोपी सुनील ने उनकी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर राजेश अग्रवाल को बेच दिया। इसके बाद आरोपी उन्हें परेशान करने लगे।

यह भी पढ़े - बलिया में अभी-अभी भीषण Road Accident, चाचा-भतीजा की दर्दनाक मौत

पीड़ित ने बताया कि सितम्बर 2023 में आरोपी उनके घर में घुस आए। इसके बाद तोड़फोड़ कर आरोपियों ने पीड़ित व उसकी पत्नी से भी मारपीट की। हंगामा बढ़ने पर आरोपी उन्हें धमकी देते हुए घटनास्थल से भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Fatehpur Crime: दिलीप सैनी हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़...एक के पैर में लगी गोली, दूसरा भी गिरफ्तार Fatehpur Crime: दिलीप सैनी हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़...एक के पैर में लगी गोली, दूसरा भी गिरफ्तार
फतेहपुर: जनपद में पिछले दिनों हुए पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड के बाद जनपद भर में आक्रोश है। मुख्य आरोपियों की...
Sitapur News: तेज बुखार से गई ग्राम प्रधान की जान, लखनऊ के विवेकानंद अस्पताल में चल रहा था इलाज
Janeshwar Mishra Park: जनेश्वर मिश्र पार्क में प्री-वेडिंग शूट हुआ महंगा, देनी होगा मोटी रकम
Kanpur: जहरीली गैस से मजदूर की मौत, सीवर टैंक की सफाई के दौरान हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम
आज खरना, प्रसाद ग्रहण करने के बाद शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला उपवास
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software