लखनऊ: बेटे का शव देखते ही बहू से सास बोली हमारा-तुम्हारा रिश्ता खत्म, पीड़िता ने किया शिकायत

लखनऊ: सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव मिलते ही मृतक की मां ने बहू से कहा कि मेरा बेटा मर गया,इसके साथ ही हमारा-तुम्हारा रिश्ता भी खत्म। यहां से जहां चाहे चली जाना मगर घर मत आना क्योंकि अब वहां तुम्हारा कोई नहीं है। पति के शव के अंतिम दर्शन से पहले ही पोस्टमार्टम घर के बाहर सास का ये फरमान सुनते ही गोद में 18 दिन की बेटी के साथ बैठी बहू बेसुध हो गई। वहीं, पास में इन सब बातों से अनजान छह साल की दूसरी बेटी मां की साड़ी का पल्लू खींचकर उसे होश में लाने का प्रयास में जुट गई।

बता दें कि रविवार रात बुद्धेश्वर चौराहे पर ओवर ब्रिज के नीचे किसी अज्ञात वाहन ने चौपटिया के कटरा बिजन बेग निवासी पुनीत (34) को रौंद दिया। हादसे में घटनास्थल पर ही पुनीत की मौत हो गई। सोमवार की दोपहर शव की शिनाख्त के लिए पारा थाने की पुलिस ने परिजनों को पोस्टमार्टम हाउस बुलाया। इस दौरान मृतक की पत्नी दीपाली बेटी प्राची (6 साल) और नवजात बच्ची (18 दिन) के साथ पहुंची थी । इसके अलावा पुनीत की मां विमला भी बेटे का शव लेने पहुंची थी।

यह भी पढ़े - बेसिक और माध्यमिक स्कूलों के कायाकल्प को बनेगी टीपीएम यूनिट, स्कूलों को स्मार्ट क्लास लैस करने की तैयारी शुरू

पुनीत पिकअप चलाता था। उसकी पत्नी दीपाली का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उसके पति के मकान को हड़पना चाहते हैं। जिस वजह से वह उसे परेशान कर रहे हैं। इसके बाद पीड़िता ने सआदतगंज कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए बेटियों को हक दिलाए जाने की मांग करते हुए मदद की गुहार लगाई।

पीड़िता का कहना है कि 18 दिन की बेटी काे पीलिया है। जिसका इलाज कराना है और छह साल की बेटी को स्कूल भी भेजना है। वह समझ नहीं पा रही थी कि आगे की जिंदगी वह किसके सहारे चलाएगी। वहीं, प्रभारी निरीक्षक अंजनी मिश्र ने बताया कि महिला की सास को समझाया गया है। लेकिन बात अभी बनी नहीं है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software