लखनऊ: Akhilesh Yadav ने सदन में उठाया 69000 शिक्षक भर्ती का मुद्दा, कहा- BJP सरकार में जमे हैं लॉलीपॉप मंत्री

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का के चौथे और अंतिम दिन फिर एक बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा सरकार की कमियां गिनाते दिखे। सदन में अनुपूरक बजट को लेकर हो रही चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने 69000 शिक्षक भर्ती में हुए आरक्षण घोटाले को लेकर योगी सरकार को घेरा। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार लड़कियों को सड़क पर पीट रही है और अपमानित कर रही है क्या यही नारी शक्ति वंदन है। सपा मुखिया ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती में 3 मामले चल रहे हैं। जिसमें कट ऑफ मार्क, गलत सवाल और आरक्षण को लेकर लगातार शिक्षक अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अभ्यर्थियों ने एक बार नहीं कई बार लाठी खाई और अपमानित हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि ऐसा कोई पिछड़े वर्ग का नेता नहीं होगा जिसका उन्होंने दरवाजा नहीं खटखाया। इससे ज्यादा कुछ शर्म की बात नहीं हो सकती। लेकिन प्रदेश के जो पिछड़े वर्ग के मंत्री है। वो लॉलीलॉप मंत्री बने सरकार में जमे हुए है। इसके अलावा उन्होंने 69000 शिक्षक भर्ती में एक अंक विवाद पर कहा कि जो परीक्षा में गलत सवाल आया था सरकार ने कोर्ट में हलफनामा लगाया है कि जो गलत सवाल आया उसमें एक नंबर दिया जायेगा। आखिर किसकी गलती से गलत सवाल हुआ। नंबर देने के बाद भी सभी अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर भटक रहे हैं। 

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: एसएसबी की महिला अधिकारी को फोन पर परेशान कर रहा कॉलर, रिपोर्ट दर्ज

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software