- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ: जयंत चौधरी के गठबंधन तोड़ने पर अखिलेश यादव ने दिया ये बड़ा बयान, कहा - किसानों की लड़ाई...
लखनऊ: जयंत चौधरी के गठबंधन तोड़ने पर अखिलेश यादव ने दिया ये बड़ा बयान, कहा - किसानों की लड़ाई...
लखनऊ: देश में आगामी लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका है। लेकिन चुनावों से पहले यहाँ राजनीतिक गलियारों में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि जयंत चौधरी भाजपा के साथ जायेंगे और एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनेगे। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले सपा नेता शिवपाल यादव ने भी जयंत चौधरी को लेकर मीडिया को बयान दिया है। शिवपाल यादव ने कहा मैं जयंत सिंह को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। वे धर्मनिरपेक्ष लोग हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ गुमराह कर रही है। जयंत चौधरी इंडिया गठबंधन में बने रहेंगे और भाजपा को हराएंगे। खबरों के मुताबिक बीजेपी की ओर से आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को यूपी में तीन सीटें देने की पेशकश की गई है। साथ ही एक राज्यसभा सीट का भी ऑफर है।
वहीं दूसरी ओर जयंत चौधरी ने आगामी दो बड़े कार्यक्रमों में शामिल होने से इंकार कर दिया है। ऐसे में उनका इंडिया गठबंधन को छोड़ने की अटकलें तेज हो गई है। बता दें कि कुछ समय पहले जयंत चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और अखिलेश ने उन्हें यूपी में 7 सीटों पर उमीदवार उतारने पर सहमति दी थी।