Indian Railways: रेल लाइन दोहरीकरण के कारण कई ट्रेनें निरस्त, इनका बदला रूट, देखें पूरी लिस्ट

Cancelled Train: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद रेल खंड पर दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा. इसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त और कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है. आजमगढ़-दिल्ली वाया लखनऊ कैफियत एक्सप्रेस बदले मार्ग से आवागमन करेगी. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनों को निरस्त और बदले मार्ग से चलाने का फैसला किया गया है. ये ट्रेनें 15 दिसम्बर से आगामी तारीखों में निरस्त रहेंगी. ऐसे में रेल यात्री ट्रेनों की जानकारी के लिए रेल मदद एप या पूछताछ नंबर 139 से ट्रेन की जानकारी लेकर सफर करें. इसके अलावा 15 दिसम्बर को चलने वाली ट्रेन नंबर 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस, 16 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. इसी तरह 17 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

इन स्टेशनों पर नहीं आएगी ट्रेन

भारतीय रेलवे के अफसरों के मुताबिक, आजमगढ़ से 15 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस बदले मार्ग शाहगंज-जौनपुर-सुल्तानपुर-लखनऊ-उन्नाव-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन बीच रास्ते के स्टेशनों में मालीपुर, अकबरपुर, अयोध्या, रूदौली, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग पर नहीं आएगी. वहीं, दिल्ली से 15 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस बदले मार्ग कानपुर सेंट्रल-उन्नाव-लखनऊ-सुलतानपुर-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन ऐशबाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, रूदौली, अयोध्या, अकबरपुर, मालीपुर स्टेशनों पर नहीं आएगी.

यह भी पढ़े - बहराइच: खाद्य विभाग ने की छापेमारी चार नमूने सील कर जांच को भेजा

इनका बदला रुट

-गोमतीनगर से 18 और 25 दिसंबर व 1, 8, 15 जनवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गोमतीनगर के स्थान पर गोरखपुर से चलाई जाएगी.

-कामाख्या से 19 और 26 दिसंबर और 2, 9 व 16 जनवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस गोमतीनगर के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software